Type Here to Get Search Results !

पीबीएम अस्पताल में एडिक्शन ट्रीटमेंट फेसिलिटी सेंटर का वर्चुअल उद्गाटन केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. विनोद कुमार ने किया संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर रहे मौजूद






















✍️

पीबीएम अस्पताल में एडिक्शन ट्रीटमेंट फेसिलिटी सेंटर का वर्चुअल उद्गाटन 

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. विनोद कुमार ने किया 

संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर रहे मौजूद

बीकानेर, 8 फरवरी। पीबीएम अस्पातल के मनोरोग विभाग में गुरुवार को एडिक्शन ट्रीटमेंट फेसिलिटी सेंटर प्रारम्भ हो गया। 
केन्द्रीय सामाजिक एवं न्याय मंत्री डॉ. विनोद कुमार ने केन्द्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले, ए नारायण स्वामी, और प्रतिमा भौमिक की उपस्थिति वर्चुअल माध्यम से इस केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नशा मुक्त भारत अभियान के लिए दिये गए संदेश का ऑडियो विजुअल प्रसारण किया गया। डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अब तक 11 करोड़ लोगों को र्स्पोटस क्लब, बाइक रैली, म्यूजिकल नाइट आदि के माध्यम से जागरूक किया जा चुका है, उन्होंने कहा कि नशा मुक्त खुशहाल भारत की परिकल्पना को साकार करने में हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। 


संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा देश में 41 नशा मुक्ति उपचार केन्द्र खोले गये हैं जिनमें से प्रदेश के चार ज़िलों में जोधपुर, पाली, अजमेर के साथ बीकानेर शामिल है। उन्होंने आमजन को नशे से दूर रहने और अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करने को कहा।


जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि इस केन्द्र के खुलने से बीकानेर व आस-पास के जिलों में व्यसन से ग्रसित मरीज उपचार प्राप्त कर सकेंगे तथा यह संस्थान नशामुक्त भारत अभियान में अहम सहभागिता निभा सकेगा। 
इस केन्द्र में शराब, डोडा पोस्त, गांजा, भांग, अफीम, हेरोइन, स्मैक, इंजेक्शन, तम्बाकू व नशीली दवाओं के उपयोग से पीड़ित रोगियों के लिए नशा मुक्ति हेतु उपचार प्रदान किया जायेगा।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि एडिक्शन ट्रीटमेंट फेसिलिटी केन्द्र में ओपीडी एवं आईपीडी रोगियों का मुल्यांकन, परामर्श, मनोसामाजिक हस्तक्षेप, मनोशिक्षा एवं सलाह प्रदान की जायेगी।

*ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित* 
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. रेखा आचार्य, पी.बी.एम. अधीक्षक डॉ. पी. के सैनी, आचार्य मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीगोपाल गोयल, डीओआईटी संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र राठौड़, एसीपी महेश आचार्य, सहायक प्रोग्रामर नथमल पारीक, मनोरोग विभाग के आचार्य डॉ. हरफूल सिंह, संयुक्त निदेशक एसजेई, एल.डी.पंवार, राज्य समन्वयक अभिनव, डॉ. गौरी शंकर जोशी, डॉ राकेश गढ़वाल, विभाग के समस्त रेजिडेन्ट चिकित्सक, नर्सिंग अधीक्षक सुनील कुमार शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर रविन्द्र सक्सेना, लालचन्द पालीवाल, अजीत आर्य व समस्त नर्सिंग अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies