Type Here to Get Search Results !

नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार











✍️

नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार
              
 देवेन्द्र कुमार बिश्नोई IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, गिरधारीलाल शर्मा RPS अति. पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व राव आनन्द RPS वृताधिकारी वृत नवलगढ के सुपरविजन में अमरसिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गोठडा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा पुलिस थाना गोठडा पर पंजिबद्ध अभियोग में नाबालिग लडकी के अपहरण करने के वांछित आरोपी को किया गिरफतार ।  

घटना विवरण:- दिनांक 23.12.2023 को परिवादी ने थाना गोठडा पर रिपोर्ट पेश की कि सुबह जब उठे तो घर मे मेरी नाबालिग बहिन नही मिली तथा घर मे रखे पैंतीस लाख रूपये व दस्तावेज व अन्य जेवरात गायब थे तथा मेरी बहिन जिस कमरे मे सोती थी उसमे तलाश किया तो एक छोटा मोबाईल मिला जिससे दो मोबाईल नंबरो पर भी बात की हुई थी जो कि उक्त लिखित नम्बर सर्च किया तो किसी सुनिल कुमार गढवाल के नाम से दर्शा रहा है प्रार्थी की बहिन को सुनिल कुमार गढवाल बहला फुसलाकर अपहरण करके ले गया तथा साथ मे घर मे रखी 35 लाख रूपये की नगदी सोने चांदी के जेवरात व उसके दस्तावेज भी साथ मे ले गया है प्रार्थी की बहन नाबालिग है तथा उसका अपहरण करके बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तफतीश रामवतार एचसी के जिम्मे किया गया।

पुलिस कार्यवाही:- अमरसिह उपनिरीक्षक थानाधिकारी थाना गोठडा के नेतृत्व मे गठित विषेष टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर वैज्ञानिक दृष्टीकोण रखते हुए गहन अनुसंधान कर वारदात मे शरीक सुनिल कुमार पुत्र सुरेश कुमार गढवाल जाति जाट निवासी यालसर पुलिस थाना बलारा जिला सीकर को दिनांक 14-2-2024 को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जाकर बाद अनुसंधान माननीय न्यायालय मे पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया हैा आरोपी के गृह थाने से आपराधिक रिकार्ड लिया गया तो पूर्व मे 2022 मे भी आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर सीकर मे प्रकरण पजिबद्व हो जैर ट्रायल न्यायालय हैा 

गठित टीम:-
1. अमर सिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना गोठडा जिला झुन्झुनू।
2 . रामवतार एचसी पुलिस थाना गोठडा जिला झुन्झूनूं।
3 अशोक कुमार कानि पुलिस थाना गोठडा जिला झुन्झुनू।
4. मुकेश कुमार कानि पुलिस थाना गोठडा जिला झुन्झुनू।

गिरफ्तार मुल्जिम:- सुनिल कुमार पुत्र सुरेश कुमार गढवाल जाति जाट निवासी यालसर पुलिस थाना बलारा जिला  सीकर राज.



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies