✍️
लोकसभा आम चुनाव : जिला निर्वाचन अधिकारी ने सतर्क रहकर समन्वय करने के दिए निर्देश
सुरक्षा एजेंसियों के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित
**
बीकानेर, 31 जनवरी । आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर समन्वय करते हुए काम करने के निर्देश दिए।
नगर विकास न्यास सभागार में आयोजित प्रशिक्षण और समन्वय बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी आम चुनाव के मद्देनजर सभी संबंधित एजेंसियां सतर्क रहें और छोटे से छोटे इनपुट पर भी समन्वय करते हुए काम करें। उन्होंने कहा कि सूचनाएं साझा करें और त्वरित एक्शन लेकर उच्च स्तर पर रिपोर्ट करें। अधिक कैश जमा करने से जुड़े प्रकरणों में बैंक के अधिकारी विशेष ध्यान दें तथा प्रशासन व पुलिस को इनकी सूचना दी जाए।
इससे पहले नारकोटिक्स, बैंक ,आबकारी, इनकम टैक्स, रेलवे, वन ,परिवहन एयरपोर्ट अथॉरिटी सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया ।मास्टर ट्रेनर वाई बी माथुर ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों के नोडल अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता, ईवीएम कार्यप्रणाली सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई । इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments
write views