Type Here to Get Search Results !

जिला कलक्टर ने की ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा








💃







captain_jack_sparrow___vectorHello, my name is Bahubhashi. I'm a 65 year old Freelancer Journalist from the Bharat.
Learn More →





👉

*
"हथाई"

‌दैनिक कंचन केसरी रै राजस्थानी साहित्य प्रेमी पाठकां री मांग पूरी करता थकां म्हानै घणो हरख है। म्हैं आप सै राजस्थानी लिखारां रै सैयोग सूं हफ्तावार "हथाई" सरू कर रैयां हा। आप टाईप करयोड़ी मौलिक अप्रकाशित अप्रसारित रचना ईमेल jaipur@kanchankesari.in माथै भेज सको। - सं
‌#rajasthan, #rajasthani, #Bhasha, #bhashavibhag, #rajasthanistyle, #rajasthaniculture, #rajasthanistyle, #RajasthaniSong2023, #followvers 
*

*जिला कलक्टर ने की ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा*
*गुणवत्ता के साथ बकाया कार्य समय पर पूरे करने के दिए निर्देश*
बीकानेर,23 दिसंबर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की‌।
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में महत्वपूर्ण योजनाओं के कई कार्य बकाया है सभी बकाया कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय‌ पर काम पूरे करवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए अधिकारी समुचित मानिटरिग करें, मौके पर विजिट करें। किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला कलक्टर ने कहा‌ कि विभिन्न योजनाओं के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं, कार्य में प्रगति नहीं होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुस्तकालय निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन पुस्तकालयों का अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिल सके इसके लिए तत्परता से काम हों, इनके संचालन हेतु समुचित सहयोग राशि ली जाए।
 जिला कलेक्टर ने कई लंबित कार्यों की समीक्षा की तथा धीमी प्रगति को गंभीरता से लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण शहरी,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि तथा राजीव गांधी जल संचय योजना, सांसद निधि विधायक निधि, मॉडल चारागाह, खेल मैदान आंगनबाड़ी निर्माण, मनरेगा भुगतान हेतु आधार सीडिंग आदि कार्यों की भी समीक्षा की। 
इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी यक्ष चौधरी, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता धीरसिंह गोदारा, मनीष पूनिया सहित सभी विकास अधिकारी और तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने पंचायत समिति वार कार्यों की समीक्षा की तथा लाइन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय रखते हुए गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए।
       


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies