Type Here to Get Search Results !

राजस्थान : स्टेट कोविड मैनेजमेन्ट टीम का गठन








💃











👉

स्टेट कोविड मैनेजमेन्ट टीम का गठन
 22 दिसम्बर 2023, 


जयपुर, 22 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने एक आदेश जारी कर प्रदेश में स्टेट कोविड मैनेजमेन्ट टीम का गठन किया है।

 श्रीमती सिंह ने बताया कि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कोविड केसेज की संख्या में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में कोविड प्रबंधन के लिए यह टीम गठित की गयी है। 

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री शिवप्रसाद नकाते को कमेटी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रबन्धक निदेशक आरएमएससीएल श्रीमती अनुपमा जोरवाल, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, अति. निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, एसएमएस अस्पताल की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा, आईडीएसपी के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण असवाल, आरयूएचएस के डॉ. अजीत सिंह एवं राजमेस की उप निदेशक डॉ. वन्दना शर्मा कमेटी के सदस्य होंगे। 


यह कमेटी कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राज्य में आवश्यक गतिविधियां सम्पादित करेगी। 


*
"हथाई"

‌दैनिक कंचन केसरी रै राजस्थानी साहित्य प्रेमी पाठकां री मांग पूरी करता थकां म्हानै घणो हरख है। म्हैं आप सै राजस्थानी लिखारां रै सैयोग सूं हफ्तावार "हथाई" सरू कर रैयां हा। आप टाईप करयोड़ी मौलिक अप्रकाशित अप्रसारित रचना ईमेल jaipur@kanchankesari.in माथै भेज सको। - सं
‌#rajasthan, #rajasthani, #Bhasha, #bhashavibhag, #rajasthanistyle, #rajasthaniculture, #rajasthanistyle, #RajasthaniSong2023, #followvers 
*


       


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies