Type Here to Get Search Results !

डूंगर महाविद्यालय में आई स्टार्ट कार्यशाला, स्टार्टअप शुरू करने के लिए दी प्रेरणा








💃















👉

डूंगर महाविद्यालय में आई स्टार्ट कार्यशाला, स्टार्टअप शुरू करने के लिए दी प्रेरणा

बीकानेर, 22 दिसम्बर | सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अन्तर्गत संचालित आई स्टार्ट राजस्थान ने राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर में संभाग स्तरीय आई स्टार्ट स्कूल और ग्रामीण आउटरीच कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 आई स्टार्ट मेंटर जयवीर सिंह शेखावत ने शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यशाला में बताया कि छात्र- छात्राएं रोजमर्रा की समस्याओं के निराकरण के लिए कई स्टार्टअप डेवलप कर सकते हैं। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार पुरोहित, वाणिज्य विभाग के डॉ ललित कुमार वर्मा, रसायन विभाग के डॉ नरेन्द्र भोजक ने छात्र - छात्राओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इस माध्यम से समाज में नए रोजगार व आय के नए स्त्रोत उत्पन्न हुए। इस दौरान छात्र - छात्राओं को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में संचालित आई स्टार्ट इंक्यूबेशन सेंटर के बारे में जानकारी दी गई।

 राजकीय डूँगर महाविद्यालय के डोमेन एक्सपर्ट एवम इंक्यूबेशन सेल के समन्वयक बिपुल कुमार ने आई स्टार्टअप स्कूल, रूरल प्रोग्राम एवं डीओआईटीसी डिपार्टमेंट की ओर से संचालित लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में इंक्यूबेशन समिति के सभी सदस्य , अधिकारी, सलाहकार व 130 से अधिक छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

*
"हथाई"

‌दैनिक कंचन केसरी रै राजस्थानी साहित्य प्रेमी पाठकां री मांग पूरी करता थकां म्हानै घणो हरख है। म्हैं आप सै राजस्थानी लिखारां रै सैयोग सूं हफ्तावार "हथाई" सरू कर रैयां हा। आप टाईप करयोड़ी मौलिक अप्रकाशित अप्रसारित रचना ईमेल jaipur@kanchankesari.in माथै भेज सको। - सं
‌#rajasthan, #rajasthani, #Bhasha, #bhashavibhag, #rajasthanistyle, #rajasthaniculture, #rajasthanistyle, #RajasthaniSong2023, #followvers 
*


       


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies