Type Here to Get Search Results !

बीकानेर : टेलेकॉपीयर्स की उत्सव रानी बाजार में लाइव प्रदर्शनी शुरू








💃









captain_jack_sparrow___vectorHello, my name is Bahubhashi. I'm a 65 year old Freelancer Journalist from the Bharat.
Learn More →





👉


बीकानेर : टेलेकॉपीयर्स की उत्सव रानी बाजार में लाइव प्रदर्शनी शुरू

ऑफीस ऑटोमेशन, प्रिटिंग सहित डिजीटल उत्पादों की लाइव प्रदर्शनी 

बीकानेर 23, दिसम्बर। बीकानेर मे पिछले 22वर्षो से ऑफीस व डिजीटल तकनीक उत्पाद उपलब्ध करवाने वाले प्रतिष्ठान अपने नये पुराने उपभोक्ताओं को आधुनिक तकनीक के डिजीटल मल्टीफंक्शन प्रिंटर, इंटरएक्टिव डिस्पले, डीजिटल डुप्लिकेटर, पीवीसी कार्ड प्रिंटर, इलैक्ट्रॉनिक केश रजिस्टर, बिलिंग मशीन, एयर प्युरिफायर सहित ढेर सारे उत्पादों के वैरियंट, उपलब्धता के साथ लागत के बारे मे एक दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूक कर रहे हैं।


इस सम्बंध में टेलेकॉपियर्स प्रतिष्ठान के शरद कालरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा प्रतिष्ठान शार्प, ट्रूकाउंट, इवॉलिस और रिजो जैसी विश्वस्तरीय कम्पनीयों का बीकानेर क्षेत्र मे डिस्टीव्यूटर व सर्विस प्रोवाइडर है और इन कम्पनियों के उत्पादों की सामुहिक प्रदर्शनी शनिवार, 23दिसम्बर को रानी बाजार स्थित उत्सव रेस्टोरेंट में सुबह 11 बजे शुरू की गई जो सायं 5 बजे तक आयोजित हो रही है।


प्रतिष्ठान के मनीष कालरा ने बताया कि इस प्रदशर्ननी का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों को समृद्ध, सुरक्षित, और अद्वितीय कार्यालय स्वचालन समाधान प्रदान करना है, ताकि वे नवीनतम तकनीकी सुधारों के साथ अपने व्यापार को उच्चतम स्तर पर ले जा सकें। इसमें हमने बहुत सारे ब्रांड्स मिलाकर एक नियमित जरूरत के उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे है, जिससे बीकानेर के छोटे बड़े उद्यमियों को व्यापार में नईं उँचाइयों की ओर एक मजबूत कदम बढ़ाने का अद्वितीय मौका मिले।


इस प्रदर्शनी में आने वाले उद्यमियों को विभिन्न विषयों पर टेलेकॉपियर्स के साथ संपर्क करने और इनके उत्पादों के सुविधाओं को सीधे रूप से अनुभव करने का अनूठा अवसर मिला है। इसमें विशेष रूप से शामिल होने वाले ब्रांड्स का परिचय, लाइव डेमो, और उद्यमियों के सवालों का प्रत्यक्ष रूप से जवाब दिया गया।



इस विशेष डिजीटल उत्पाद प्रदर्शनी में शार्प, ट्रूकाउंट, इवॉलिस और रिजो कंपनियों के आधुनिक तकनीक के डिजीटल मल्टीफंक्शन प्रिंटर, इंटरएक्टिव डिस्पले, डीजिटल डुप्लिकेटर, पीवीसी कार्ड प्रिंटर, इलैक्ट्रॉनिक केश रजिस्टर, बिलिंग मशीन, एयर प्युरिफायर जैस कईं अन्य उत्पाद प्रदर्शनी के दौरान विजिटर्स के समक्ष रखे हैं।  इस दौरान आगंतुकों के साथ टेलेकॉपियर्स प्रतिष्ठान के साथ इन उत्पादों से जुड़े प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष किये जाने वाले व्यवसायों पर चर्चा की गई 

प्रतिष्ठान संचालक कालरा बंधुओं ने कहा कि यह प्रदर्शनी, राजकीय कार्यालयों, प्रिंटिग क्षेत्र के व्यवसाइयों, फोटोग्राफर्स, फोटोस्टेट दुकानदारों, मीडिया कर्मियों, रिटेल काउंटर संचालित करने वालों के लिये विशेष अवसर है वहीं आम घरेलु उपभोक्तओं के लिये भी गृह सुरक्षा उपकरणों सहित उन्य उपयोगि उत्पादों की जानकारी भी लाइव डेमो और उपलब्ध डिस्काउंट की जानकारी भी एक जगह ही दी गई हैै। 



*
"हथाई"

‌दैनिक कंचन केसरी रै राजस्थानी साहित्य प्रेमी पाठकां री मांग पूरी करता थकां म्हानै घणो हरख है। म्हैं आप सै राजस्थानी लिखारां रै सैयोग सूं हफ्तावार "हथाई" सरू कर रैयां हा। आप टाईप करयोड़ी मौलिक अप्रकाशित अप्रसारित रचना ईमेल jaipur@kanchankesari.in माथै भेज सको। - सं
‌#rajasthan, #rajasthani, #Bhasha, #bhashavibhag, #rajasthanistyle, #rajasthaniculture, #rajasthanistyle, #RajasthaniSong2023, #followvers 
*


       


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies