Type Here to Get Search Results !

नालंदा राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत, ऑल इंडिया एक्सीलेंस करूणा अवार्ड-2023 अर्पित हुआ





















'नालंदा राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत
नालंदा को ऑल इंडिया एक्सीलेंस करूणा अवार्ड-2023 अर्पित हुआ 

बीकानेर 31 दिसंबर 2023 । तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में अंतर्राष्ट्रीय करूणा क्लब की ओर से बीकानेर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान नालंदा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल को ऑल इंडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड (करूणा क्लब का) अर्पित किया गया। राष्ट्रीय स्तरीय इस भव्य समारोह में शाला की ओर से युवा शिक्षाविद आशीष रंगा ने उक्त सम्मान को ग्रहण किया।

 यह राष्ट्रीय स्तरीय एक्सीलेंस अवार्ड नालंदा स्कूल को पूरे देश में पर्यावरण, करूणा, शाकाहार, अहिंसा- परोपकार, नशा मुक्ति आदि महत्वपूर्ण सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए कार्यों के लिए गत वर्षो में अर्थात 2020 से 2023 के मध्य जो महत्वपूर्ण कार्य और उपलब्धियां शाला द्वारा की गई उसके परिणाम स्वरूप आज चेन्नई में भगवान महावीर ज्ञान भवन ऑडिटोरियम में यह एक्सीलेंस अवार्ड तमिलनाडु पुलिस की प्रथम महिला डीजीपी लतिका शरण, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चंदन, करूणा अंतर्राष्ट्रीय कमेटी के सुरेश कांकरिया, पदम चंद जैन व विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा अवार्ड शील्ड, 11000 की राशि का चैक, माला-शाल, प्रतिक चिन्ह आदि अर्पित किया गया।


 अवार्ड मिलने पर नालन्दा करूणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस अवार्ड को शाला के प्रबंध निदेशक कीर्तिशेष लक्ष्मी नारायण रंगा को समर्पित करते हुए कहा कि यह देश के ख्यातनाम साहित्यकार, चिंतक-शिक्षाविद लक्ष्मी नारायण रंगा के बताए हुए मार्गदर्शन और दिशा निर्देशों के परिणामस्वरूप हमें यह अवार्ड प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर नालन्दा के प्रबंध निदेशक राजेश रंगा ने बताया कि इससे पूर्व भी कई बार नालंदा स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर आउटस्टैंडिंग एवं एक्सीलेंस अवॉर्ड प्राप्त हुए हैं।


 रंगा ने आगे बताया कि शाला की ओर से इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शाला के प्रतिनिधि और करूणा के संयोजक युवा शिक्षाविद आशीष रंगा ने अपनी सहभागिता तो निभाई, साथ ही दो दिवसीय इस राष्ट्रीय अधिवेशन में अरुण व्यास, नंद गोपाल पुरोहित, प्रभात बाल मंदिर के घनश्याम साध व शांति विद्या निकेतन के सौरभ बजाज आदि ने भी अपनी सकारात्मक सहभागिता का निर्वहन किया।


 नालंदा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था द्वारा ऑल इंडिया का एक्सीलेंस अवार्ड मिलने पर वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा, नंदकिशोर सोलंकी, बुनियाद हुसैन, सुमीत रंगा, गिरीराज पारीक, जाकिर अदीब, राजेंद्र जोशी, डॉ फारूक चौहान, अंकित, डॉ अजय जोशी, गंगा विशन बिश्नोई, इरशाद, संतोष शर्मा, आत्माराम भाटी, डॉ. चारुलता, अभिषेक व्यास, बीकानेर करूणा क्लब के संरक्षक जतन लाल दूगड़ , करूणा क्लब के अध्यक्ष बाबूलाल मोहता, सचिव गिरीराज खैरीवाल, शाला के सुनील व्यास, भवानी सिंह, तोलाराम सारण, अशोक शर्मा, कार्तिक मोदी, नेमचंद गहलोत, पुनीत कुमार रंगा, डॉ. राकेश रावत, डॉ. पवन दाधीच, संजय पुरोहित, संजय वरुण, गोपाल गौतम, छगन सिंह, एडवोकेट सुरेन्द्र शर्मा, महावीर सांखला, आनंद गौड़, धमेंद्र वर्मा, इसरार हसन सहित अनेक गणमान्य लोगों ने इस मौके पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नालंदा प्रबंधक को आत्मिक बधाई दी।

          

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies