Type Here to Get Search Results !

प्रदेश में 11 कोरोना पॉजिटिव केस, जयपुर में 7 मरीज मिले








💃











👉

प्रदेश में 11 कोरोना पॉजिटिव केस, जयपुर में 7 मरीज मिले

जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को प्रदेश में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें 7 केस जयपुर से हैं। इसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 20 पर पहुंच गई है। 


वहीं, दो संक्रमित मरीजों की दुर्घटना में मौत हो गई। हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा रविवार को राजस्थान में कुल 722 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें सबसे ज्यादा सात संक्रमित मरीज जयपुर में सामने आए हैं। वहीं, अलवर, दौसा, कोटा और सवाई माधोपुर में एक-एक संक्रमित मरीज मिला है। इसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट ने मरीजों को आइसोलेशन मे रखा है। 


जयपुर सीएमएचओ डॉ. विजय फौजदार ने बताया कि जयपुर जिले में आज 7 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। जबकि इससे पहले शनिवार को एक, शुक्रवार को तीन केस आए थे। इन सभी मरीजों में लक्षण हल्के हैं, लेकिन लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है। 

अगर किसी भी व्यक्ति के खांसी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारी हो तो उसे तुंरत डॉक्टर को दिखाकर आवश्यक सलाह लेनी चाहिए।


*



"हथाई"

‌दैनिक कंचन केसरी रै राजस्थानी हफ्तावार कॉलम "हथाई" में आप टाईप करयोड़ी मौलिक अप्रकाशित अप्रसारित रचना ईमेल jaipur@kanchankesari.in माथै भेज सको। - सं
‌#rajasthan, #rajasthani, #Bhasha, #bhashavibhag, #rajasthanistyle, #rajasthaniculture, #rajasthanistyle, #RajasthaniSong2023, #followvers 
*


       


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies