Type Here to Get Search Results !

अवैध निर्गमन के 56 और अवैध खनन के 7 प्रकरण दर्ज, 7 एफआईआर भी हुईं दर्ज











**



**




*खबरों में बीकानेर*



*

*

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक अवैध निर्गमन और अवैध खनन के प्रकरणों में 60 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल


अवैध निर्गमन के 56 और अवैध खनन के 7 प्रकरण दर्ज, 7 एफआईआर भी हुईं दर्ज


बीकानेर, 30 अक्टूबर। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक जिले में अवैध निर्गमन 

के 56 तथा अवैध खनन के 07 प्रकरण दर्ज कर 60 लाख 87 हजार 938 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

कार्टून कोना: जसवंत सिंह राजपुरोहित


जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि खनिज, पुलिस , परिवहन और राजस्व विभाग द्वारा समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस अवधि में 07 प्रकरणों में विभाग द्वारा संबंधित पुलिस थानों में एफआईआर भी दर्ज करवायी गयी है ।


28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच खनिज विभाग व पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्गमन करते पाए गए 11 वाहनों को जब्त किया गया जिनमें से चार वाहनों के विरुद्ध विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज करवाई गई ।शेष वाहनों में नियमानुसार 7 लाख 59 हुए 650 रुपए का जुर्माना वसूल कर राजकोष में जमा करवाया गया। 

खनि अभियंता ललित मंगल ने बताया कि जिले में खनिज विभाग की सतर्कता शाखा द्वारा भी चुनावी आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए अवैध निर्गमन के 14 प्रकरण बनाए गए हैं और 15 लाख 16 हजार 916 रुपए जुर्माने के रूप में अब तक वसूल किए जा चुके हैं।6

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies