Type Here to Get Search Results !

वॉकथोन के माध्यम से वरिष्ठ मतदाताओं ने दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश






*खबरों में बीकानेर*












*खबरों में बीकानेर*


वॉकथोन के माध्यम से वरिष्ठ मतदाताओं ने दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश





बीकानेर, 15 सितम्बर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को वरिष्ठ मतदाताओं ने वॉकथोन के माध्यम से आमजन को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा मतदान करने का संदेश दिया।


वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ के आगे से निकला वरिष्ठजनों का समूह रवींद्र रंगमंच तक पहुंचा और सांकेतिक वॉकथोन निकालकर मतदाताओं को प्रेरित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल भी इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों के साथ रहे और कहा कि वरिष्ठ नागरिकों ने दशकों से मतदान प्रक्रिया को देखा है।


 प्रत्येक नागरिक को मत का समान अधिकार लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे बड़ी खूबी है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक अपने परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित करें तथा स्वयं भी आगे आकर मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए की गई होम वोटिंग व्यवस्था के बारे में भी बताया।


 वरिष्ठ नागरिक योगेंद्र कुमार शर्मा योगी ने कहा कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों को मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अधिक से अधिक मतदान करेंगे। 


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पवार ने आभार जताया। इस दौरान उपखंड अधिकारी पवन कुमार, जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी, एस डी नागल, श्रवण पालीवाल, अविनाश गोयल, श्याम राजपुरोहित, राजेश शर्मा, विजय प्रकाश धीर, स्वीप प्रकोष्ठ के सुधीर मिश्रा, पवन खत्री और एएलएमटी हरिहर राजपुरोहित आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मतदाताओं ने ईवीएम वीवीपीएटी की कार्यप्रणाली के बारे में भी जाना।
 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies