Type Here to Get Search Results !

वीडियो... प्रतिभा को तराशना शिक्षक का मूल दायित्व- डॉ आचार्य

© खबरों में बीकानेर 
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information


🌞:








औरों से हटकर सबसे मिलकर



वीडियो ...प्रतिभा को तराशना शिक्षक का मूल दायित्व- डॉ आचार्य...


शिक्षक संघ राष्ट्रीय चुनाव में भादू अध्यक्ष, आचार्य मंत्री व चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष
✍️

प्रतिभा को तराशना शिक्षक का मूल दायित्व- डॉ आचार्य




बीकानेर / विद्यार्थी की नैसर्गिक प्रतिभा को तराश कर उसके भावी जीवन के विकास की और ले जाने का कार्य शिक्षक ही कर सकता है। यह उदगार राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शुभम गार्डन में जिला महासमिति अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। 


भाजपा नेता डॉ आचार्य ने कहा कि विद्यार्थी को नवीन ज्ञान प्राप्ति की और अग्रसर करने,उसे अपनी विशिष्ठता को पहचानने के अवसर प्रदान करने,सामाजिक समस्याओं एवं आवश्यकताओं के प्रति सवेंदनशील और जागरूक बनाना शिक्षक का मूल दायित्व है इस दायित्व को पूर्ण करने का आव्हान शिक्षको से किया।


पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर हर्ष ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि शिक्षकों को संकल्पित भाव से संगठन के प्रति विश्वास बनाये रखने के साथ साथ समय समय पर आहुती के लिए तैयार रहना होगा तभी शिक्षकों के अधिकारो की रक्षा हो सकेगी। उन्होने शिक्षा क्षेत्र के नवाचारो से जुडे रहते हुए विद्याथियों को लाभान्वित करने का आव्हान शिक्षकों से किया।
प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने कहा कि निरन्तर नवीन कार्यकर्ताओं का निर्माण होने से ही संगठन का विस्तार सभ्भव है इसलिए शैक्षिक क्षेत्र में उन्नयन का कार्य करने के लिए शिक्षकों व पदाधिकारियों को और अधिक सक्रियता एवं मनोयोग से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।


प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि संगठन के माध्यम से शिक्षक अपने अधिकारो की सुरक्षा कर सकता है इसलिए संगठन के साथ जुडे रहकर आयोजित कार्यक्रमों में अपना सहभागिता सक्रियता से निभाएं। 


जिलाध्यक्ष मोहनलाल भादू, जिला मंत्री नरेन्द्र आचार्य, महिला मंत्री चन्द्रकला भादाणी,विभाग संगठन मंत्री ओमप्रकाश रोडा, महेश छींपा श्रीडॅूगरगढ से अनिल सोनी, दयाशंकर शर्मा, पवन शर्मा, अलसीराम विश्नोई,जगदीश मंण्डा,श्रीराम खिलेरी, पूर्णचन्द,प्रवीण कुमार, अमित कुमार,त्रिपुरारी चतुर्वेदी, केैलाशदान आदि शिक्षक नेताओ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षकों को संकन्पित भाव से आहुती देनी होगी तभी शिक्षकों के अधिकारो की रक्षा हो सकेगी वही शिक्षा के नवाचारो से विद्याथियों को लाभान्वित करने से शिक्षा के स्तर पर में भी सुधार होगा। 


इस सम्मेलन में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की जाकर सरकार विभाग स्तर पर ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकृष्ठ करवाने की बात कही गयी।

             द्वितीय सत्र में संगठन चुनाव निर्विरोघ सम्पन्न हुए

शिक्षक संघ राष्ट्रीय चुनाव में भादू अध्यक्ष, आचार्य मंत्री व चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष

जिला चुनावों में जिला सभाध्यक्ष कैलाशदान,उपसभाध्यक्ष गोविन्द जोशी, अध्यक्ष मोहनलाल भादू , वरिष्ठ उपाध्यक्ष दानाराम, उपाध्यक्ष पूर्णचन्द्र, महिला मंत्री चन्द्रकला भादाणी, जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य, उपाध्यक्ष मगनसिंह सोढा, प्रवीण कुमार, विनोद पुनिया,राधाकृष्णन विश्नोई, कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी चतुर्वेदी, प्राध्यापक फैजल मौहम्मद, महिला शिक्षिका श्रीमती तेजस्विनी,शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि जगदीश मण्डा, प्रबोधक महीराम ज्याणी, प्रयोगशाला सहायक सुरेन्द्र कुमार अध्यापक प्रतिनिधि रामधन चौधरी सहित विभिन्न पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies