Type Here to Get Search Results !

इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी ने नव वर्ष का किया इस्तकबाल, नए साल को सलाम

© खबरों में बीकानेर 
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information


🌞:






औरों से हटकर सबसे मिलकर

✍️



 इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी ने नव वर्ष का किया इस्तकबाल, नए साल को सलाम 

अजमेर ।
इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी ने नव वर्ष पर मिले सुर मेरा तुम्हारा की अनवरत चली आ रही कड़ी में सभी गायकों को याद करते हुए गीत संगीत नृत्य के साथ स्वरांजलि दी । अध्यक्ष निर्मल परिहार, महासचिव कुंज बिहारी, उपाध्यक्ष भारती नंदी और विजय शर्मा ने सभी गायकों को पुष्प गुच्छ देकर अगवानी की । सभी महिला गायकों ने मास्क पहनकर कार्यक्रम में उपस्थिति दी ।


सांस्कृतिक कमेटी के संयोजक प्रणय नन्दी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया । 


कार्यक्रम की शुरुआत कुंज बिहारी लाल ने वंदना मिश्रा के साथ सर पर लाल टोपी और मंजू चेनानी के साथ धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना से की । इसके बाद मंजू चैनानी ने तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया , नीरज मिश्रा वंदना मिश्रा रंग भरे मौसम से, महेश लौंगानी गीतांजली कजरारे कजरारे तेरे काले और लता शर्मा के साथ ओ हसीना जुल्फों वाली गाकर तालियां बटोरी ।


डॉ लाल थदानी माधुरी पाराशर यार बिना चैन कहां रे , ऊषा मित्तल जा रे जा हरजाई,निर्मल परिहार शीशे से पी या पैमाने से गीत , संगीत से सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया । 

नवोदित गायकों में विकास पंवार यह जवानी ये दिवानी और फिर मिलेंगे चलते चलते मेडले, नायरा हिमांशु थदानी इतनी सी हसीं इतनी सी खुशी ड्यूट , कुमकुम जैन होले होले साजना, प्रदीप वाधवा अजी ऐसा मौका फिर कहां , लता लख़ियानी आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए और हनीफ साब के साथ हर किसी को नहीं मिलता , हेमेंद्र गहलोत रुक जा ओ दिल दीवाने और चांद के पास जो सितारा है सुनाकर वाहवाही लूटी। रश्मि मिश्रा की ठुमरी वफ़ा के नाम से मशहूर हो जाए ने खासा प्रभावित किया ।

प्रणय नन्दी ने चौदवी का चांद हो ,गोपेन्द्र राठौड़ तुम अगर साथ देने का वादा , नीरज मिश्रा दे दे प्यार दे, नवीन भार्गव दिल तो पागल है, मीना खियालानी सारा जमाना हसीनों का दीवाना, प्रकाश झमटानी दुनिया में लोगों को, लक्ष्मण रितु तेरे फूलों जैसा रंग, शरद शर्मा माधुरी पाराशर परदेसिया ये सच है पीया, डॉ सतीश शर्मा बेकरार करके हमें यूं न जाइए, राज दादीच ये दुआ हैं मेरी रब से, योगेश चौहान आजा तुझको पुकारे मेरे गीत, देवी सिंह रावत ओ मेरे शाह खुबां एक से बढ़कर गीत सुनाए ।

अंतिम सत्र में मास्क पहने महिला गाएकों में मंजू चैनानी ये मेरा दिल रितु जब छाए मेरा जादू गीतांजली मेरा नाम चिन 2 भारती नंदी मेरे ख्वाबों में जो आए लता शर्मा रात बाकी बात बाकी कमर जहां परदे में रहने दो *मेडले* शकील खां कमर जहां झूठ बोले कौआ काटे, लता शर्मा शकील ओ हसीना जुल्फों वाली, लता शर्मा प्यार करने वाले जीते हैं शान से, ऊषा मित्तल दिन सारा गुजारा तोरा अंगन, शंकर धनवानी थोड़ी 2 पीया करो सुनाकर वाहवाही बटोरी।

अंत में केक काटकर "आने वाले साल को सलाम" समूह गीत गाकर नव वर्ष का इस्तकबाल किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ लाल थदानी ने किया और गोपेंद्र राठौड़, महेश लोगानी , हनीफ़ साहब और शकील जी ने व्यवस्था संभाली ।
                                             

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies