Type Here to Get Search Results !

बीपीसी क्रिकेट फाइनल : लगातार दूसरी बार शंभुदयाल सक्सेना इलेवन ने अंबालाल माथुर इलेवन को हराकर जीता




Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information


© खबरों में बीकानेर 
https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999 

🌞:











औरों से हटकर सबसे मिलकर
✍️   

बीपीसी क्रिकेट फाइनल : लगातार दूसरी बार शंभुदयाल सक्सेना इलेवन ने अंबालाल माथुर इलेवन को हराकर जीता

बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता की क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला लगातार दूसरी बार शंभुदयाल सक्सेना इलेवन ने अंबालाल माथुर इलेवन को हराकर जीता। धरणीधर खेल मैदान में खेले गये खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए शंभुदयाल सक्सेना इलेवन ने 20 ओवर में 171 रन बनाएं। दिनेश जोशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61 रनों का योगदान दिया। वहीं मुकेश रामावत ने 36,हेमन्त ने 27 रनों बनाएं। अंबालाल माथुर इलेवन की ओर से दशरथ रामावत ने दो,सुमित,संजय स्वामी,गिरीश व राजा ओझा ने एक एक विकेट चटकाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंबालाल माथुर की टीम शुरू से ही लडख़ड़ा गई और उसकी आधी टीम महज 30 रन पर पवेलियन लौट आई। बाद में संजय स्वामी और अतुल आचार्य ने टीम को संभालते हुए स्कोर को 98 रनों तक पहुंचाया। संजय स्वामी ने 43 व अतुल ने 20 रन बनाएं। शंभुदयाल सक्सेना इलेवन की ओर से दिनेश जोशी ने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाएं। टीम की ओर से हेमन्त व मुकेश ने तीन तथा अनिल ने एक सफलता प्राप्त की। दिनेश जोशी के ऑलराउण्डर प्रदर्शन के लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले खेले गये सेमीफाइनल मुकाबलों में शंभुदयाल सक्सेना इलेवन ने बजरंग शर्मा इलेवन को 75 रनों से मात दी। तो अंबालाल माथुर ने प्रतिद्वन्द्वी टीम नहीं आने पर बाई के आधार पर फाइनल में प्रवेश किया। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि सभी खेलों में विजेता खिलाडिय़ों को एक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। फाइनल मुकाबले में जार के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भवानी जोशी ने खिलाडिय़ों से परिचय लिया।


 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies