Type Here to Get Search Results !

बीएलए की नियुक्ति करें राजनैतिक दल



सीधी-सट्ट 




🐯 



 ✍🏻 

बीएलए की नियुक्ति करें राजनैतिक दल


एसएसआर के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित


बीकानेर, 9 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि राजनीतिक दल, बूथ लेवल एजेंट्स की नियुक्ति करते हुए इसकी अपडेट सूची उपलब्ध करवाएं, जिससे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण संक्षिप्त कार्यक्रम में राजनीतिक दलों की भागीदारी रहे।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा आम चुनाव से पूर्व यह अंतिम संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान के अधिकार से वंचित ना रहे, इस उद्देश्य से कार्य करें।


उन्होंने मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि राष्ट्र निर्माण में मतदाताओं की अहम भागीदारी है। 


उन्होंने मतदाता सूचियों को आधार से लिंक करने की प्रगति की जानकारी दी और बताया कि जिले के 77.23 प्रतिशत मतदाता कार्ड को आधार से लिंक कर दिए गए हैं।


 उन्होंने बताया कि एकीकृत फोटो युक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के साथ 9 नवंबर को यह कार्यक्रम शुरू हुआ। इसी श्रृंखला में 9 नवंबर से 8 दिसम्बर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्ठियों का ग्राम सभाओं, स्थानीय निकायों और आवासीय वेलफयर सोसायटियों के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन का कार्य 12 और 26 नवंबर को किया जाएगा।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 13 और 27 नवंबर रहेंगी। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर तक किया जाएगा। हैल्थ पेरोमीटरों की जांच एवं अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति एवं डाटाबेस को अद्यतन करते हुए पूरक के मुद्रण का कार्य 3 जनवरी 2023 तक किया जाएगा तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को होगा।  


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत 12 और 13 नवंबर, 26 और 27 नवंबर तथा 3 दिसम्बर को स्कूलों और कॉलेजों में क्लस्टर एनरोलमेंट शिविर आयोजित होंगे। वहीं 19 नवंबर को दिव्यांग मतदाताओं के लिए क्लस्टर शिविर आयोजित किया जाएगा।


इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के नितिन वत्सस, भारतीय जनता पार्टी के श्यामसुंदर चौधरी, आरएलपी पार्टी से धन्नाराम, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के संजू गहलोत, बहुजन समाजवादी पार्टी से पवन ओझा मौजूद रहे।





 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies