Type Here to Get Search Results !

तरयासुजान थाना परिसर में आयोजित प्रधान व ग्राम प्रहरी की बैठक सम्पन्न



सीधी-सट्ट 




🐯 



 ✍🏻 तरयासुजान थाना परिसर में आयोजित प्रधान व ग्राम प्रहरी की बैठक सम्पन्न


अपराध की रोकथाम व आपसी सौहार्द बनाने में प्रधान व ग्राम प्रहरी की भूमिका महत्वपूर्ण





कुशीनगर तरयासुजान रविवार को थाना परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में क्षेत्र के ग्रामप्रधानों व ग्राम प्रहरियों की बैठक हुई जिसमें कहा गया कि गांवों के जिम्मेदार अगर अपने दायित्वों का सही निर्वहन करेंगे तो हर हाल मर अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकता है ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह कालरा ने बैठक को सम्बोधित करते हद कहा कि सिर्फ प्रधान और ग्राम प्रहरी सजग हो जाय ,सही समय पर वास्तविक सूचना से अवगत करा दें तो मजाल नही की गावो में कोई भी अपराध कर सकेगा। अपराध नियंत्रण में इन दोनों पदों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जितने भी अपराधी होते हैं वे किसी न किसी गाँव के होते हैं ।प्रधान और ग्राम प्रहरी को पता होता है कि कौन अपराधी है और कौन आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। दुःखद यह होता कि सटीक सूचना व वास्तविक सूचना के अभाव में कभी -कभी सही ब्यक्ति भी अपराध की श्रेणी में अंकित हो जाता है ,ऐसा नही होना चाहिये ।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने कहा कि गांवों के जिम्मेदार अगर सही सूचना से अवगत करा दें तो कोई भी निर्दोष ब्यक्ति नहीं फँसेगा ।इस दौरान क्षेत्र के प्रधान गण व ग्राम प्रहरी और समस्त पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे ।



 🙏



CP MEDIA 







  



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies