Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले की दो सड़कों का किया शिलान्यास



खबरों में बीकानेर 

औरों से हटकर सबसे मिलकर 






🦋






✍️


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले की दो सड़कों का किया शिलान्यास
दोनों सड़कों के निर्माण पर व्यय होंगे 84 करोड रुपये
बीकानेर, 1 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को प्रदेश भर में 3 हजार 324 करोड़ रुपये की लागत और 3 हजार 63 किलोमीटर लंबाई की 113 सड़कों के उन्नयन, पुलों तथा आरओबी निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश को यह सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में बरसलपुर ब्रांच के समानांतर सड़क के विकास व उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। 48 किलोमीटर लम्बाई की इस सड़क पर 24 करोड़ रुपये व्यय होगे। मुख्यमंत्री ने रणजीतपुरा ओसियां एसएच 87ए पर 82 किलोमीटर सड़क कार्य का शिलान्यास भी किया। इस सड़क के निर्माण पर 60 करोड़ प्ये व्यय किए जाएंगे।
इस समारोह में सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री भजन लाल जाटव तथा ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी सहित अन्य मंत्री मौजूद रहे। वहीं समारोह से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला कलक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर, अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 5 सितंबर से 20 अक्टूबर तक सड़क मरम्मत कार्य करवाएं जाएंगे।
-----
आपदा प्रबंधन मंत्री श्री मेघवाल आज बीकानेर आएंगे
बीकानेर 1 सितंबर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल आज दोपहर 3:30 बजे चिड़ावा से राजकीय वाहन से प्रस्थान पर शाम 7:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। श्री मेघवाल रात्रि विश्राम अपने निज आवास पर करेंगे।
----
ऊर्जा मंत्री भाटी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बीकानेर आएंगे
बीकानेर, 01 सितम्बर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
ऊर्जा मंत्री शुक्रवार को प्रातः 11 बजे देशनोक में नगर पालिका द्वारा निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे।
भाटी शनिवार को कोलायत में प्रातः 11 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर मंे साइंस एवं कॉमर्स ब्लॉक के शिलान्यास कार्यक्रम तथा दोपहर 12.15 बजे राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीकोलायत के नवीन भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
-----
जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सेना भर्ती रैली की तैयारियों का लिया जायजा
बीकानेर, 1 सितम्बर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने गुरुवार को स्वामी केशवानद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में 4 से 26 सितम्बर तक अग्निपथ योजना के तहत होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि रैली से संबंधित सभी तैयारियों को शुक्रवार तक अंतिम रूप दे दिया जाए। इससे जुड़े सभी विभाग, भर्ती कार्यालय के निदेशक से समन्वय रखते हुए कार्य करें। उन्होंने रैली स्थल पर सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रवेश एवं निकास, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, धर्मशाला, रेल बसेरा, भोजन, मेडिकल टीम सहित सभी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें, यह सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कहा कि सेना भर्ती रैली में दौरान वाहनों के ठहराव तथा यातायात से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत ध्यान रखा जाए। प्रतिभागियों सहित व्यवस्थाओं से जुडे प्रतिनिधियों के प्रवेश और निकासी की प्रभावी मॉनिटरिंग हो उन्होंने सुरक्षा के हिसाब से अब तक की गई तैयारियों को जाना।
भर्ती कार्यालय झुंझुनूं के निदेशक अमित शर्मा ने बताया कि रैली में बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं के युवा भागीदारी निभाएंगे। दौड़ के लिए प्रवेश द्वारा रात्रि 1 बजे खुलेगा तथा प्रातः 6 बजे बंद कर दिया जाएगा। दौड़ प्रतिदिन देर रात 2 बजे शुरू होगी।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, वृत्ताधिकारी पुलिस पवन कुमार, यातायात प्रभारी प्रदीप चारण आदि मौजूद रहे।
-----
जीवन का आधार वृक्ष- जिला प्रमुख
बीकानेर 1 सितंबर। वृक्ष देव तुल्य है एवं इनका संरक्षण हमारा नैतिक कर्तव्य है। ऑक्सीजन की मारामारी में वृक्ष हमारे लिए ईश्वर का स्वरूप है और प्रत्येक युवा को आगे आकर इस अभियान में भागीदारी निभानी चाहिए।
जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने लूणकरणसर की भादवा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत 35 बीघा क्षेत्र में विकसित हो रहे चारागाह भूमि विकास कार्य वृक्षारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने प्रत्येक घर में पौधारोपण अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही व चारागाह में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया व ग्वार पाठे के पोधों को संरक्षण की आवश्यकता जताई।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता ई जी एस धीर सिंह गोदारा ने चारागाह की जानकारी देते हुए सामाजिक संस्थाओं को पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में भागीदारी निभाने का आह्वान किया व पौधारोपण के समय ध्यान में रखी जानी वाली तकनीकी जानकारी दी और पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश नैन ने चारागाह विकास के कार्यो को पशु धनसम्पदा हेतु आवश्यक व उपयोगी बताया व पौधों की सुरक्षा की बात कही। एफ ई एस के प्रतिनिधि पुष्कर राज,ज़िला समन्वयक आई ई सी गोपाल जोशी ,ग्राम रोजगार सहायक भंवर मेघवाल ,रामकिसन प्रजापत व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
-----
अवैध कॉलोनियां विकसित करने वालों के खिलाफ हो रही कानूनी कार्यवाही
संभागीय आयुक्त के निर्देश पर अब तक 53 वाद दायर
बीकानेर, 1 सितम्बर। नगरीय पैरीफेरी क्षेत्र में खातेदारी भूमि पर बिना सक्षम स्वीकृति के गैर कृषि प्रयोजनार्थ भूमि उपयोग करने तथा अवैध कॉलोनियां विकसित करने वाले दोषी लोगों के खिलाफ संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन के निर्देशानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 175/177 के तहत सहायक कलक्टर, बीकानेर न्यायालय में अब तक 50 व उपखंड कार्यालय, बीकानेर न्यायालय में 3 वाद सहित कुल 53 वाद दायर किए गए हैं, साथ ही 75 खातेदारों के विरुद्ध कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
       संभागीय आयुक्त डॉ. पवन ने निर्देश दिए हैं कि कृषि भूमि पर किसी भी प्रकार की व्यावसायिक, आवासीय या खनन गतिविधियां नहीं हों, यह संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन को भी इस संबंध में सतर्क रहना चाहिए अन्यथा ऐसी अवैध कॉलोनियों में भूमि लेने पर उन्हें आर्थिक व मानसिक संताप झेलना पड़ सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर विकास न्यास द्वारा तहसीलदार के साथ समन्वय करते हुए चकगर्बी में अपने नाम से दर्ज जमीन का कब्जा अविलंब ले लिया जाए और इस जमीन पर अपना बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें।
अनिवार्य है भू-संपरिवर्तन- संभागीय आयुक्त ने बताया कि कृषि भूमियों पर कृषि के अतिरिक्त समस्त कार्यों के लिए भू-संपरिवर्तन अनिवार्य है। यदि कृषि भूमि पर कोई व्यक्ति पंजीयन करवाने के लिए आता है, तो राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए सर्कुलर की अनुपालना करते हुए ही पंजीयन करवाया जाए। उन्होंने बताया कि पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के उप पंजीयक प्रथम द्वारा 78, उप पंजीयक द्वितीय द्वारा 28 और उप पंजीयक तृतीय द्वारा 6 सहित कुल 121 अवैध कॉलोनियां चिन्हित की गई हैं।
इनके विरुद्ध हुई कार्यवाही- तहसीलदार राजस्व बीकानेर कुलदीप कस्वां ने बताया कि चिन्हित अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। अब तक करमीसर क्षेत्र के 17, किसमीदेसर के 10, शरह कजाणी के 8, नालछोटी के 4, कानासर, नापासर व नालबड़ी के 3-3, गंगाशहर क्षेत्र के 2 तथा हिम्मतासर, रिड़मलसर पुरोहितान और 16 बीएसएम के 1-1 प्रकरणों में वाद दायर किये गये हैं।
---
शीघ्र चालू होंगी शहर की इक्कीस ट्रेफिक लाइटें, न्यास द्वारा ईओआई जारी
जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
बीकानेर, 1 सितम्बर। शहर की इक्कीस ट्रेफिक लाइटें शीघ्र ही चालू हो जाएंगी। नगर विकास न्यास द्वारा इनके रख-रखाव और संधारण के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी कर दिया गया है।
जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को न्यास अधिकारियों के साथ इन पाइंट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था संधारित करने के लिए इन ट्रेफिक पाइंट्स को शीघ्र चालू किया जाए।
जिला कलक्टर ने बताया कि न्यास द्वारा जयपुर जोधपुर बाईपास, हल्दीराम प्याऊ, सोफिया स्कूल, आर्मी गेट, म्यूजियम चौराहा, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, गोगागेट सर्किल, रानी बाजार सर्किल, रामरतन कोचर सर्किल, जैन कॉलेज तिराहा, श्रीगंगानगर चौराहा पर भीमसेन सर्किल, पंडित धर्मकांटा, जिला परिषद के सामने, कोठारी हॉस्पिटल, पूगल फांटा, मंडी गेट के सामने, करमीसर फांटा, कोटगेट के सामने, सर्किट हाउस और पुलिस लाइन चौराहा सहित कुल 21 स्थानों का चयन किया है। इन स्थानों पर ईओआई के माध्यम से लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने यह कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
न्यास कॉलोनियों में होगी पानी-बिजली जैसी आधारभूत सुविधाएं
जिला कलक्टर ने न्यास के अशोक नगर, यादवेन्द्र शर्मा चंद्र कॉलोनी, शौकत उस्मानी नगर सहित अन्य कॉलोनियों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों में पानी-बिजली जैसी आधारभूत सुविधाएं हों, इसके मद्देनजर प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने आवासन मंडल की शिवबाड़ी आवासीय योजना में सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए तथा बताया कि हाउसिंग बोर्ड की लगभग 2200 बीघा क्षेत्र में विकसित की जाने वाली इस कॉलोनी में लगभग आठ हजार आवास बनाए जाएंगे। उन्होंने यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता, सहायक अभियंता भव्यदीप, उप आवासन आयुक्त अमित अग्रवाल आवासीय अभियंता आर के मेघवाल, परियोजन अभियंता पीके माथुर साथ रहे।
-----










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies