Type Here to Get Search Results !

रविवार को बीकानेर प्रवास पर रहेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़’ ’मुकाम और देशनोक जाने का है कार्यक्रम’


खबरों में बीकानेर






’रविवार को बीकानेर आएंगे उपराष्ट्रपति  जगदीप धनखड़’

बीकानेर, 24 सितंबर। उपराष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ रविवार को बीकानेर प्रवास पर रहेंगे।
  धनखड़ दिल्ली से प्रातः 10.15 बजे विशेष विमान से रवाना होकर 11.20 बजे नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वे नाल एयरपोर्ट से प्रातः 11.25 बजे मुकाम के लिए रवाना हो कर 11.55 बजे मुकाम हैलीपेड पहुंचेंगे।


 धनखड़ मुकाम से दोपहर 1.40 बजे हवाई मार्ग से रवाना होकर 2 बजे से देशनोक पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ करणी माता मंदिर दर्शन के पश्चात देशनोक से दोपहर 2.40 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

  धनखड़ दोपहर 3.05 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।


उपराष्ट्रपति  धनखड़ नाल एयरपोर्ट से 3.15 बजे विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।




‘पुकार’ के सकारात्मक परिणाम’
’मातृ मृत्यु दर में आई कमी, खून की कमी होने लगी दूर, संस्थागत प्रसव को मिला बढ़ावा’
’पीएनसी चेकअप और इम्यूनाइजेशन के प्रति भी आई जागरुकता’
’जिला कलक्टर के निर्देशन में हजारों कार्मिकों के सतत प्रयास लाए रंग’

बीकानेर, 24 सितंबर। मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर अप्रैल में चालू हुए ‘पुकार’ अभियान के अब सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।


अभियान की सबसे बड़ी सफलता मातृ मृत्यु दर में आई कमी है। गत वर्ष अप्रेल से अगस्त तक जिले में प्रसव के दौरान 70 महिलाओं की मृत्यु हुई। वहीं इस बार अभियान के तहत आयोजित मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पाठशालाओं की बदौलत यह संख्या घटकर 32 पहुंच गई है। इस प्रकार अभियान के माध्यम से गत वर्ष की तुलना में 38 माताओं के जीवन की रक्षा की जा सकी है।


‘पुकार’ अभियान के तहत किए गए सतत प्रयासों की बदौलत महिलाओं में खून की कमी के आकड़ों में भी बेहतर सुधार आया है। गत वर्ष 0.39 प्रतिशत महिलाओं का हिमोग्लोबीन 7 ग्राम या इससे कम था। इस बार यह 0.19 प्रतिषत रह गया है। 

वहीं गत वर्ष 7 से 8 ग्राम हिमोग्लोबीन की 9.17 प्रतिशत महिलाओं की संख्या घटकर इस बार 5.04 प्रतिशत रह गई। आठ से नौ ग्राम हिमोग्लोबीन वाली गत वर्ष 39.75 महिलाएं थी, जो अब घटकर 24.27 हो गई हैं। इसी प्रकार गत वर्ष 44.47 प्रतिशत महिलाओं का हिमोग्लोबीन नौ से 10 ग्राम के बीच था। यह प्रतिशत भी घटकर अब 32.97 रह गया है।


अभियान की बदौलत पीएनसी चेकअप बढ़ा तो प्रसव पूर्व और पश्चात टीकाकरण के प्रति भी जागरूकता आई। गत वर्ष 50.64 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं द्वारा पीएनसी चेकअप करवाया गया। वहीं इस वर्ष 58.63 महिलाओं ने प्रसव के पश्चात भी जांचें करवाई। इसी प्रकार गत वर्ष 85.39 प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष 86.65 प्रतिशत महिलाओं ने इम्यूनाइजेशन करवाया है।


अभियान के घरों में डिलीवरी की संख्या भी घटी है। गत वर्ष अगस्त तक जहां 267 होम डिलीवरी हुई। वहीं इस बार यह संख्या घटकर 146 रह गई है। प्रतिशत के लिहाज से देखें तो गत वर्ष अगस्त तक 74.44 प्रतिशत संस्थागत प्रसव हुए। वहीं इस बार इसमें सुधार होकर यह 76.98 प्रतिशत पहुंच गया है।


पुकार के गांव-गांव किए गए प्रयासों प्रसव पूर्व जांच का प्रतिशत बढ़ा है। गत वर्ष अगस्त तक 63.86 प्रतिषत गर्भवती महिलाओं ने प्रसव पूर्व चार जांचें करवाई। वहीं इस वर्ष यह बढ़कर 74.28 प्रतिशत पहुंच गया है। इसी प्रकार प्रसव से 12 सप्ताह पूर्व संस्थागत प्रसव के लिए पंजीकरण प्रतिषत में भी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जहां गत वर्ष अगस्त तक 68.29 प्रतिशत महिलाओं ने यह पंजीकरण करवाया, वहीं इस बार अगस्त तक 82.70 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं ने यह पंजीकरण करवाया है।


उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर की पहल पर इस वर्ष 6 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में इन पाठशालाओं का आयोजन शुरू हुआ। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और साथिन द्वारा चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञों की देखरेख में गर्भधारण से बच्चे के दो वर्ष के होने तक रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरुक किया जा रहा है। साथ ही संस्थागत प्रसव, गर्भावस्था के दौरान पोषण, आवश्यक जांचें, टीकाकरण आदि की जानकारी दी जाती है।


अभियान के तहत अब तक ऐसी 13 हजार 107 पाठशालाएं आयोजित की गई हैं। इस दौरान 2 लाख 66 हजार 234 महिलाओं से सीधा संवाद हुआ है। इन बैठकों में 81 हजार 863 गर्भवती और 1 लाख 6 हजार 837 किशोरियों को आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। इन पाठशालाओं में अब तक आयरन की 8 लाख 3 हजार 788 गोलियां वितरित की गई हैं। वहीं लगभग 82 हजार टेबलेट शिविर के दौरान ही खिलाई गई।



’राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल’
’जिला स्तरीय मुकाबले 29 से, 980 खिलाड़ी निभाएंगे भागीदारी’
’जिला कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा’

बीकानेर, 24 सितम्बर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के जिला स्तरीय मुकाबले 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में 980 खिलाड़ी भागीदारी निभाएंगे। इन मुकाबलों के लिए कुल 88 टीमों का गठन किया गया है। इनमें महिला वर्ग की 43 और पुरुष वर्ग की 45 टीमें शामिल हैं।


जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय मुकाबलों के लिए शार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल मैदान, डॉ. करणीसिंह स्टेडियम और वेटरनरी कॉलेज मैदान को चिन्हित किया गया है।


  उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों की तर्ज पर जिला स्तरीय खेलों का भी पूर्वाभ्यास किया जाए। शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति, खेल सामग्री की खरीद, पंचायत समिति स्तर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए आवासीय और भोजन सुविधा सहित सभी तैयारियां 28 सितंबर तक पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्था के माकूल प्रबंधन किए जाएं।


जिला कलक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा जिला स्तरीय खेलों के उद्घाटन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएं। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रख्यात खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाए।


’ड्रॉ निकाला, मुकाबलों का कार्यक्रम निर्धारित’
जिला स्तरीय मुकाबलों के लिए टीमों का ड्रॉ निकलते हुए मुकाबलों का दिनांक वार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिला कलेक्टर ने बताया कि खेल समितियां बना दी गई हैं। संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में पंचायत समिति स्तर पर सूचित कर दिया गया है।
इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी, सहायक निदेशक (शिक्षा) ओमप्रकाश गोदारा, जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
----


औरों से हटकर सबसे मिलकर









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies