Type Here to Get Search Results !

आदर्श विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय में चार जिलों का प्रबंध समिति कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित






खबरों में बीकानेर 

आदर्श विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय में चार जिलों का प्रबंध समिति कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

प्रबंध समिति कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित


गंगाशहर स्थित आदर्श विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय में चार जिलों का प्रबंध समिति कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर व बीकानेर के 150 कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत संरक्षक  नंदकिशोर सोनी व प्रांत सचिव महेन्द्र दवे ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य वक्ता महेन्द्र दवे ने अपने उद्बोधन में बताया कि विद्या भारती अपने विद्यालयों का संचालन केवल अक्षर ज्ञान के लिए नहीं अपितु संस्कारवान् युवा पीढ़ी तैयार करने के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत की पहचान हमारे आयामों से होगी ।


अंग्रेजों ने धूर्तता के कारण हमारे संस्कारों को समाप्त करने का प्रयास किया लेकिन हमारी भाषा भूषा, वेश, भोजन भजन व परिवार व्यवस्था ने संस्कारों को जीवित रखा है। हमने कभी भी गुलामी स्वीकार नहीं की। 800 वर्षों तक मुगलों से व 200 वर्षों तक अंग्रेजों से संघर्ष किया ।


समापन के अवसर पर प्रान्त निरीक्षक  गंगाविष्णु ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में जिन विषयों को बताया गया है। विद्या भारती उन विषयों पर पूर्व में ही काम कर रही है। उन्होंने कहा बालक के मस्तिष्क का 85% विकास 6 वर्ष तक की आयु में हो जाता है। इस समय के दौरान यदि प्राथमिक शिक्षा घर की भाषा में देंगे तो 85% सम्भव है। शिक्षा में हमारे देश के स्वाभिमान की बात आनी चाहिए।


इस अवसर पर सभी विद्यालय समितियों के कार्यकर्ता बन्धु जिला सचिव  बुद्धाराम गरवा, जिलामंत्री मूलचन्द गहलोत, सहमंत्री अमोलकराम ज्याणी, कोषाध्यक्ष बनवारी लाल, स्थानीय अध्यक्ष मेघराज बोथरा, सहमंत्री मूलचन्द गहलोत इत्यादि उपस्थित रहे। 








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies