Type Here to Get Search Results !

पोकरण : मां आशापुरा के दरबार में 4 अक्टूबर से पहुंचेंगे देशभर से श्रद्धालु, 3 दिन चलेगा मेला तैयारियों को अंतिम रूप देकर कार्यभार बांटा गया Ashapura


खबरों में बीकानेर




औरों से हटकर सबसे मिलकर


पोकरण : मां आशापुरा के दरबार में 4 अक्टूबर से पहुंचेंगे देशभर से श्रद्धालु, 3 दिन चलेगा मेला

तैयारियों को अंतिम रूप देकर कार्यभार बांटा गया




बीकानेर। आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट(पोकरण) की बैठक अध्यक्ष श्याम सुन्दर जोशी के निवास पर रखी गई। बैठक की अध्यक्षता घनश्याम बिस्सा ने की।

 बैठक में शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष्य में पोकरण स्थित मां आशापुरा के दरबार मे 4 से 6 अक्टूबर को लगने वाले मेले में भंडारे के सफल संचालन के लिये तैयारियों को अंतिम रूप देकर कार्यभार बांटा गया। इस दौरान तय किया गया कि मेले के लिये तीन अक्टुबर को दोपहर में बसों से रवानगी होगी। 

साथ ही दशमी की कड़ाई,सम्मान समारोह व डांडिया महोत्सव को लेकर भी चर्चा की गई। मेले में 5 अक्टुबर को नवदंपतियों के जात झडूलें और नवजात नौनिहालों मुंडन संस्कार भी होंगे। बैठक में महामंत्री गिरिराज बिस्सा, श्यामसुंदर ओझा,रूपकिशोर व्यास,केशव प्रसाद बिस्सा,नृसिंह जोशी,त्रिलोक बिस्सा,जयगोपाल जोशी,महेश व्यास,श्याम रंगा,राधाकिशन हर्ष,बंशीलाल जोशी,गोपाल बिस्सा,आनन्द गहलोत,किसन पंवार,एडवोकेट गोपाल आचार्य,दाऊ जोशी,बजरंग कलवानी,कैलाश गहलोत,जगदीश पंवार,अमरनाथ ओझा,नारायण बिस्सा ने विचार रखे।








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies