Type Here to Get Search Results !

हाईलाइट : बीकानेर की कुछ मुख्य खबरें शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने मदरसा विस्तार कार्य का किया शिलान्यास



खबरों में बीकानेर 

औरों से हटकर सबसे मिलकर 






🦋हाईलाइट : बीकानेर की कुछ मुख्य खबरें

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने मदरसा विस्तार कार्य का किया शिलान्यास
ग्रामीण ओलम्पिक
बुधवार को आएंगे केश कला बोर्ड अध्यक्ष
ई-कूपनों की लॉटरी बुधवार को
बैठक बुधवार को
राजीविका की महिलाओं के लिए








✍️

हाईलाइट : बीकानेर की कुछ मुख्य खबरें

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने मदरसा विस्तार कार्य का किया शिलान्यास
ग्रामीण ओलम्पिक
बुधवार को आएंगे केश कला बोर्ड अध्यक्ष
ई-कूपनों की लॉटरी बुधवार को
बैठक बुधवार को
राजीविका की महिलाओं के लिए


राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल
खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी दिखाया दमखम
स्कूली विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
बीकानेर, 30 अगस्त। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत स्तर पर छह खेलों की स्पर्धाएं आयोजित हुई। इस दौरान गांव-गांव की खेल प्रतिभाओं ने अपना दमखम दिखाया। ग्रामीण क्षेत्रों में दिनभर उत्सव सा माहौल रहा।
ग्राम पंचायत स्तर पर चार दिन चलने वाले इस आयोजन के दूसरे दिन ग्रामीणों ने कबड्डी, खो-खो जैसे पारंपरिक खेलों के साथ वॉलीबॉल, टेनिस बॉल, शूटिंग बॉल के प्रति भी काफी उत्साह दिखाया। क्रिकेट और हॉकी के मुकाबलों में ग्रामीण दर्शकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। चार दिनों में जिले में 8 हजार से अधिक टीमें भागीदारी निभा रही हैं। मंगलवार को स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नोखा में बुजुर्गों ने कबड्डी के मैदान पर अपना दमखम दिखाया। यहां ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ने भी ग्रामीणों का साथ दिया।

बुधवार को आएंगे केश कला बोर्ड अध्यक्ष
बीकानेर, 30 अगस्त। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री महेंद्र गहलोत बुधवार प्रातः आठ बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात दोपहर 2 बजे राजियासर के लिए प्रस्थान करेंगे।

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने मदरसा विस्तार कार्य का किया शिलान्यास
विधायक निधि से व्यय होंगे 15 लाख रुपए
बीकानेर, 30 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को बंगला नगर स्थित मदरसा सुल्तानुल हिंद के विस्तार कार्य का शिलान्यास किया। विधायक निधि से यह कार्य 15 लाख रुपए की राशि से करवाया जाएगा। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा शिक्षा मंत्री का माला पहनाकर सम्मान किया गया। मदरसा सुल्तानुल हिंद के अध्यक्ष हाजी सैयद चांद मोहम्मद ने शिक्षा मंत्री का साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य करवाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा बीकानेर शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है, जिससे यहां का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने बताया कि मुक्ता प्रसाद नगर और गंगाशहर में छह-छह करोड़ रुपए की लागत से शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाए जा रहे हैं। इससे क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल की सुविधाओं में भी वृद्धि की जा रही है। उन्होंने कहा कि मदरसे की सुविधाएं अधिक प्रभावी तरीके से मिल सके, इसके मद्देनजर विस्तार का कार्य करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा बंगलानगर क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, पूर्व महापौर मकसूद अहमद, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लाल चंद आसोपा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा, नगर विकास न्यास की अधिशाषी अभियन्ता वंदना शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेंद्र सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, हाजी इब्राहीम गौरी, इलमुद्दीन खिलजी, शब्बीर अहमद, नंदलाल जावा मौजूद रहे।

कृषक उपहार योजना के तहत जारी ई-कूपनों की लॉटरी बुधवार को
बीकानेर, 30 अगस्त। कृषि विपणन विभाग द्वारा कृषक उपहार योजना के तहत जारी ई-कूपन में पुरस्कार निर्धारण के लिए लॉटरी बुधवार प्रातः 11 बजे कृषि उपज मंडी के मीटिंग हॉल में डिजिटल माध्यम से निकाली जाएगी।
कृषि विपणन विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक शशि शेखर शर्मा ने बताया कि जिन किसानों द्वारा 1 जनवरी 2022 से 30 जून 2022 तक बीकानेर खंड के अधीन बीकानेर व चूरू जिले की 12 कृषि उपज मंडी समितियों में ई-नाम पोर्टल के माध्यम से विक्रय की गई कृषि जिन्सों पर जारी ई-विक्रय पर्ची एवं ई-भुगतान पर जारी कूपनों के आधार पर लॉटरी का निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत खंड स्तर पर प्रथम पुरस्कार राशि 50 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार राशि 30 हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार राशि 20 हजार रुपए दिए जाने का प्रावधान है।

बैठक बुधवार को
बीकानेर, 30 अगस्त। अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 एवं संशोधित नियम 2016 के नियम 17 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक बुधवार प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी। यह जानकारी समिति के सदस्य सचिव तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने दी।

राजीविका की महिलाओं के लिए आर्थिक सम्बलन का आधार बन रहे हैं मॉडल चारागाह
766.67 लाख रुपये के चारागाह विकास कार्य स्वीकृत
बीकानेर, 30 अगस्त। पशुओं को पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक चारा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे चारागाह विकास कार्य जिले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के आर्थिक सम्बलन का जरिया भी बन रहे हैं।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि चारागाह विकास का कार्य राजीविका की महिलाओं के माध्यम से करवाया जा रहा है। इससे इन समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार का नया मार्ग भी खुल सका है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में जिले में 486.32 हैक्टेयर भूमि पर 19 नए चारागाह क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं। इन कार्यों के लिए जिले के नौ पंचायत समिति क्षेत्रों में 766.67 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इन चरागाहों में खेजडी, सहजन, ग्वारपाठा, रोहिड़ा, सहित बड़ी संख्या में अन्य पौधे लगाए जा रहे हैं। इन पौधों की देखरेख का जिम्मा राजीविका की महिलाओं को दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बंजर भूमि विकास की दिशा में ये माडल चारागाह अहम साबित होंगे। अन्य ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इससे प्रेरित होंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति की स्वरूपदेसर, उदयरामसर, बदरासर, कालासर, हुसंगसर, नालबड़ी, श्रीकोलायत की रावनेरी और दियातरा, पांचू की चिताना और जांगलू, पूगल की थारुसर और महादेववाली, श्रीडूंगरगढ़ मोमासर तथा लूणकरणसर की खियेरां और ढाणी पाण्डुसर में चारागाह विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में 594929 हैक्टेयर बंजर व चारागाह भूमि उपलब्ध है।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि ज़िले में ग्वारपाठे के 35 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। वहीं प्रत्येक चारागाह में सहजन के एक-एक हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। चारागाह विकास के इस कार्य से राजीविका की महिलाओं को जोड़ने के बेहतर परिणाम आ रहे हैं।








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies