Type Here to Get Search Results !

बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने श्रीमती आशा देवी के निधन पर जताई संवेदनाएं


खबरों में बीकानेर





🇮🇳




🙏







✍️

*पूर्व प्रधान जेठाराम डूडी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित*

*बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने श्रीमती आशा देवी के निधन पर जताई संवेदनाएं*
बीकानेर, 19 अगस्त। राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेन्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामेश्वर डूडी की माताजी श्रीमती आशा देवी के असमायिक निधन पर बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने शुक्रवार को उनके निवास पहुंचकर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने आशादेवी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की माताजी श्रीमती आशा देवी जी के निधन पर आज उनके बीकानेर स्थित निवास पर पहुंचकर संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके अब्दुल रहमान लोदरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। 

बीकानेर, 19 अगस्त। नोखा के पूर्व प्रधान एवं पूर्व उप जिला प्रमुख श्री जेठाराम डूडी की 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को जाट धर्मशाला में श्रद्धाजलि सभा आयोजित हुई। इस अवसर पर श्री ब्रह्म गायत्री सेवा आश्रम के अधिष्ठाता श्री रामेश्वरानन्द महाराज और श्री रामपाल महाराज ने प्रभुनाम स्मरण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इसके पश्चात राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी एवं ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने श्री जेठाराम डूडी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए। भाटी ने कहा कि श्री जेठाराम डूडी सदैव सिद्धांतों की राजनीति के पैरोकार रहे। उन्होंने सदैव ग्रामीणों के हित की आवाज उठाई। युवा जनप्रतिनिधियों को श्री जेठाराम डूडी के आदर्शों को समझना और इनका अनुसरण करना चाहिए। 
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. भीमराव अम्बडेकर फाउडेरेशन के महानिदेशक मदनगोपाल मेघवाल, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सीवर, भेलू सरपंच धमाराम माकड, सीथंल के गणेशदान बीठू, पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमसुख सारण, उरमूल डेयरी चैयरमैन नोपाराम जाखड, बिशनाराम सियाग, सुन्दर बैरड, पंचायत समिति सदस्य हजारीराम गेदर, पूर्व सरपंच कानाराम कूकणा, पार्षद सीतादान चारण देशनोक, पार्षद आनन्द सिंह सोढा, पूर्व सरपंच लक्ष्मणसिंह, खारा सरपंच भैरुसिंह सिसोदिया, रमजान रंगरेज, पूर्व उप प्रधान पृथ्वीराज कूकणा, किशनाराम गोदारा सहित अनेक लोगों ने श्री जेठाराम डूडी को श्रद्धांजलि अर्पित की।










10




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies