Type Here to Get Search Results !

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने ली अधिकारियों की बैठक


खबरों में बीकानेर





🇮🇳





🙏







✍️



शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने ली अधिकारियों की बैठक

जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना
 दुकानों के आवंटन के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी
जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
आशादेवी के निधन पर जताई संवेदना


*यातायात, कानून व्यवस्था, सौंदर्यकरण सहित विभिन्न बिंदुओं की हुई समीक्षा*
बीकानेर, 16 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर की सभी ट्रेफिक लाइटें तथा इन पर टाइमर चालू रहे। यातायात प्रबंधन के दृष्टिकोण से ट्रेफिक लाइटों के लिए अतिरिक्त स्थानों का चिन्हीकरण कर लिया जाए। उन्होंने नत्थूसर गेट, गोगागेट और जस्सूसर गेट जैसे शहरी क्षेत्रों में भी ट्रेफिक लाइटों संबंधी सर्वे करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौराहे और सर्किल्स का यातायात और सौंदर्यकरण के दृष्टिकोण से नवीनीकरण किया जाए। इससे पूर्व पुलिस, प्रशासन और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा इन चौराहों और सर्किल्स का संयुक्त मुआयना कर लिया जाए।
उन्होंने कहा कि पेयजल पाइपलाइन दुरूस्तीकरण अथवा किसी प्रकार के कैबलिंग कार्य से पूर्व नगर निगम, यूआईटी और पीडब्ल्यूडी की सड़कों को बिना अनुमति नहीं खोदा जाए। यदि ऐसा किया जाता है, तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। संबंधित विभाग इस पर नजर रखें तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सड़क समय पर ठीक हो जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल पाइपलाइन डालते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि वह सड़क में नॉर्म्स के अनुरूप गहराई में डाला जाए। ऐसा नहीं होने पर उसमें लीकेज की संभावना बढ़ जाती है, जिससे सड़क को भी नुकसान पहुंचता है।
*सीसीटीवी कैमरों के लिए 25 लाख स्वीकृत*
शिक्षा मंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में शहर में 166 खम्भों पर 547 कैमरे लगे हुए हैं। दूसरे चरण में 50 खम्भांे पर लगभग 200 कैमरे और लगाए जा रहे हैं। डॉ. कल्ला ने बैठक के दौरान ही शहरी क्षेत्र की तंग गलियों और मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपये स्वीकृत किए। उन्होंने कहा कि मुक्ता प्रसाद नगर में नया पुलिस थाना स्थापित करने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए जाएं। अगले बजट से पहले यह थाना स्वीकृत करवाने के प्रयास होंगे।
 उन्होंने बीकानेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के पद के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश भी दिए तथा कहा कि इस संबंध में भी उच्च स्तर पर पैरवी की जाएगी। उन्होंने इस वर्ष बजट में स्वीकृत पुलिस चौकी को शीघ्र प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए।
*प्रवेश मार्गों को बनाएं सुंदर*
डॉ. कल्ला ने कहा कि शहर की ओर आने वाले मार्गों को चौड़ा करने, डिवाइडर बनवाने तथा इनके सौंदर्यकरण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान यातायात नॉर्म्स का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने शहर के प्रमुख उद्यानों के रखरखाव, सड़कों के दुरूस्तीकरण, सभी समाजों के श्मशान और कब्रिस्तान की चार दीवारी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीबीएम अस्पताल में कम्प्यूटराइज्ड अंडर ग्राउंड पार्किंग बनाने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
*मेलों के दौरान प्रभावी हो प्रबंधन*
डॉ. कल्ला ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार रामदेवरा मेले के लिए की जाने वाली तैयारियों की तर्ज पर बीकानेर के पूनरासर, सियाणा, देशनोक, मुकाम सहित अन्य मेलों के दौरान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी नियमित समीक्षा की जाए तथा यह सुनिश्चित करें कि पैदल यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि 29 अगस्त से प्रारम्भ हो रहे ग्रामीण ओलम्पिक खेल की तैयारियां समय रहते कर ली जाएं। इसमें अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी हो। जिला और ब्लॉक स्तर पर गठित टीमें इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें।
बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

*लम्पी स्किन: शिक्षा मंत्री ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना*
*लंपी स्किन के विरुद्ध बेहतर प्रबंधन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताः डॉ. कल्ला*
बीकानेर, 16 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा लम्पी स्किन रोग से बचाव के प्रति जागरुकता रथ को कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रत्येक पशुपालक लम्पी स्किन रोग के लक्षण, दुष्परिणाम एवं बचाव के प्रति जागरुक रहे। रोगग्रस्त गोवंश को तत्काल आइसोलेट करते हुए इस रोग के फैलाव को रोकें। उन्होंने कहा कि कोरोना की तरह लम्पी स्किन के विरूद्ध प्रभावी प्रबंधन को राज्य सरकार द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत स्वयं इसकी नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लम्पी स्किन पर प्रभावी अंकुश के लिए सरकार द्वारा किसी प्रकार के संसाधन की कमी नहीं आने दी जाएगी।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि कृषि विभाग के पर्यवेक्षक और राजीविका की पशु सखियां गांव-गांव जागरुकता के कैम्पेन चला रहे हैं। निचले स्तर तक दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। अधिकारियों द्वारा गौशालाओं का नियमित दौरा किया जा रहा है। जिला और ब्लॉक स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि जागरुकता रथ द्वारा जिले के सभी पंचायत समिति क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। विभाग के निर्देशानुसार दस हजार पम्पलेट्स वितरित करवाए जाएंगे।
*शिक्षा मंत्री ने किया गौशाला का अवलोकन*
इससे पहले शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने भीनासर स्थित मुरली मनोहर धोरा स्थित गौशाला का अवलोकन किया। उन्होंने गौशाला में लम्पी स्किन रोगग्रस्त गोवंश के आइसोलेशन, दवाइयों और चारे की उपलब्धता सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यहां सभी व्यवस्थाएं नॉर्म्स के अनुसार की जाएं। गौशाला संचालक प्रशासनिक अधिकारी आपसी समन्वय रखें। उन्होंने उपचार और संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान शिव गहलोत, कैलाश गहलोत, देवकिसन, त्रिलोकी कल्ला, गिरिराज सेवग आदि मौजूद रहे।

*रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी*
बीकानेर, 16 अगस्त। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है ।जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ एवं तहसील श्रीडूंगरगढ़ (ग्रामीण क्षेत्र), नगर पालिका क्षेत्र नोखा एवं तहसील नोखा (ग्रामीण क्षेत्र) में आवेदकों के साक्षात्कार 29 अगस्त को प्रातः 11:30 बजे से जिला रसद अधिकारी कार्यालय में लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तहसील खाजूवाला , पूगल एवं छतरगढ़ के आवेदकों के साक्षात्कार 29 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे आयोजित होंगे। इसी प्रकार तहसील लूणकरणसर क्षेत्र के आवेदकों के साक्षात्कार 30 अगस्त को जिला रसद अधिकारी कार्यालय में प्रातः 11:30 बजे से लिए जाएंगे। इसी प्रकार तहसील कोलायत एवं बज्जू के आवेदकों के लिए साक्षात्कार 30 अगस्त को ही दोपहर 3:30 बजे जिला रसद अधिकारी कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।


*जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित* 

बीकानेर, 16 अगस्त। जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में राशन कार्ड की स्थिति, आधार सीडिंग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवंटन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आवंटित गेहूं के उठाव, वितरण आदि की समीक्षा की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा ने बताया कि बैठक में जिले में उचित मूल्य दुकानों की स्थिति , राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चयन के लिए प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की स्थिति पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से उठाए गए गेहूं की संबंधित 260 कर्मचारियों से वसूली की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला प्रमुख मोडाराम, देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति सदस्य सांगीलाल , सुरेश व्यास, गोरधन लाल मीणा, संजय कुमार गोयल, राधा भार्गव जिला रसद अधिकारी द्वितीय भागूराम महला और प्रवर्तन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।

*शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने श्री डूडी की माताजी के असामयिक निधन पर जताई संवेदना*
बीकानेर, 16 अगस्त। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामेश्वर डूडी के आवास पहुंचकर उनकी माताजी श्रीमती आशा देवी के असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की प्रार्थना की। श्रीमती आशा देवी का सोमवार प्रातः निधन हो गया था।











10




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies