Type Here to Get Search Results !

लम्पी : ऊर्जा मंत्री ने विधायक कोटे से पशुपालन विभाग को सौंपी 5 लाख रुपए की दवाईयां


खबरों में बीकानेर


✍️


लम्पी : ऊर्जा मंत्री ने विधायक कोटे से पशुपालन विभाग को सौंपी 5 लाख रुपए की दवाईयां
*आमजन के सहयोग से महामारी पर पाएं काबू-भाटी*
*बज्जू में प्रशासन और पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ की चर्चा*

बीकानेर, 8 अगस्त । ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने विधायक निधि कोष से 5 लाख रुपए की दवाएं सोमवार को पंचायत समिति बज्जू में पशुपालन विभाग को सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने बाबूलाल बेनीवाल की तरफ से भी 40 हजार रुपए की दवाएं विभाग को सौंपी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लंपी स्किन डिजीज से गोवंश को बचाना हमारे समक्ष बड़ी चुनौती है । आमजन के सहयोग से हम इस महामारी पर काबू पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपदा प्रबंधन में जुटा है। कोरोना की तरह ही आपसी सहयोग और समन्वय से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर उन्होंने विधायक निधि से 10 लाख रुपए 
की दवा खरीदने का आग्रह किया था। 

उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में इस बीमारी के सर्वाधिक प्रभाव को देखते हुए उपलब्ध संसाधनों के अधिकतम उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए।
*मृत गोवंश का हो उचित निस्तारण*
ऊर्जा मंत्री श्री भाटी ने कहा कि आमजन प्रशासन के साथ मिलकर इस बीमारी का शिकार हुई गो वंश के मृत शरीर का उचित मापदंडों के अनुसार निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें । इस बीमारी से मरने वाली गायों का निस्तारण अलग स्थान पर हो। इसके लिए बीडीओ को समन्वय करने और उपखंड अधिकारी को समस्त प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मृत गायों के मालिकों के आंकड़े सहित रिकॉर्ड संधारित किए जाएं।
इस अवसर पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के डॉ दिनेश जैन ने जड़ी बूटियों के माध्यम से तैयार की गई दवा की जानकारी दी।
प्रधान पप्पू देवी, श्याम सिंह भाटी, हुक्कमा राम बिश्नोई, भागीरथ तेतरवाल, गणपत सीगड़ ने क्षेत्र में गोवंश में फैले संक्रमण से बचाने की आवश्यकता जताई। उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह शेखावत ने लंपी डिजीज को नियंत्रण के किए प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी दी।

 संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग वीरेन्द्र नैत्रा व डाक्टर सुमन नागपाल ने इस रोग से बचाव व मृत पशुओं के निस्तारण प्रक्रिया की जानकारी दी। 
बैठक में बज्जू सरपंच कप्तान मोहन लाल गोदारा, विकास अधिकारी अमर सिंह बीका सहित सरपंच, पूर्व सरपंच सगताराम पूनिया, सरपंच, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।


*लम्पी स्किन रोग के मद्देनजर भामाशाहों की बैठक आयोजित, जागरुकता अभियान में भागीदारी का आह्वान*
बीकानेर, 8 अगस्त। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि लम्पी स्किन डिजीज के विरूद्ध जागरुकता के लिए राजीविका की पशु सखियों, कृषि विभाग के पर्यवेक्षकों सहित विभिन्न स्तर पर सतत कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्र के भामाशाह भी इस अभियान से जुड़ें और गांव-गांव में जागरुकता का सघन अभियान चलाकर गोपालकाें को जागरूक करें।

जिला कलक्टर ने सोमवार को भामाशाहों के साथ आयोजित बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लम्पी स्किन के संक्रमण की चैन तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला और उपखण्ड स्तर के कार्मिकों को जागरुकता के अभियान में लगाया गया है। जिले की सभी 190 गौशालाओं के 72 हजार 328 गोवंश का सर्वे कर लिया गया है। मोबाइल टीमें गठित करते हुए इन्हें गांव-गांव भेजा जा रहा है। पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पीजी विद्यार्थियों की सेवाएं भी इस कार्य में ली जाएंगी। सभी पशु चिकित्सा केन्द्रों का अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही उपखण्ड स्तर तक नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। 


जिला कलक्टर ने आह्वान किया कि भामाशाहों द्वारा संक्रमित गोवंश का आइसोलेट करने, इस दौरान आहार एवं दवाइयों संबंधित प्रोटोकॉल की जानकारी गांव-गांव पहुंचाई जाए। सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में इसके लिए सघन अभियान संचालित करने का आह्वान किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, पशुपालन विभाग के नोडल संयुक्त निदेशक डॉ. मनोज कुमार शर्मा, रेडक्रॉस सोसायटी के विजय खत्री, लायंस क्लब के अशोक बंसल, बीकानेर जिला उद्योग संघ के वीरेन्द्र किराडू, भंवर लाल चांडक, नरेश मित्तल, सत्यनारायण राठी, गोपी किशन जिंदल आदि मौजूद रहे।

*भीनासर में बनाया पांच सौ क्षमता का आइसोलेशन सेंटर*
बैठक के दौरान भीनासर स्थित मुरली मनोहर गोशाला के प्रतिनिधि ने बताया कि गोशाला परिसर में पांच सौ गोवंश क्षमता का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। यहां दवाइयों और चारे-पानी की व्यवस्था कर दी गई है। रोगग्रस्त और बेसहारा गोवंश को यहां आइसोलेट किया जा सकेगा। रेडक्रॉस सोसायटी, जिला उद्योग संघ और लायंस क्लब ने आवश्यकता के अनुसार दवाइयां उपलब्ध करवाने पर सहमति जताई। इसी प्रकार नगर निगम द्वारा सरेह नत्थानिया में चलाई जा रही गोशाला में पांच सौ क्षमता का आइसोलेशन सेंटर बनाने के निर्देश भी दिए गए।

*गायों को लम्पी स्किन डिजीज से बचाने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे -भाटी*
बीकानेर, 8 अगस्त। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मूक पशुओं में फैल रही संक्रामक लंपी वायरस डिजीज की गंभीरता के प्रति आमजन को आगाह किया जाए। 

उन्होंने कहा कि यह बीमारी पश्चिमी राजस्थान में गायों में ज्यादा फैली है। संक्रमित गायों, भैंसों का पूरा इलाज का प्रबंध सुनिश्चित किया जाएं।
भाटी ने सोमवार को कोलायत पंचायत समिति सभागार में लम्पी डिजीज संक्रमण के बारे में उपखण्ड अधिकारियों, पशु पालन विभाग के अधिकारियों व पशु चिकित्सा अधिकारियों से इस रोग का फीड बैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि दवा और चिकित्सा के अभाव में गो-वंश व अन्य पशुओं की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक निधि कोष से विधानसभा क्षेत्र कोलायत के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से पशुओं के लिए समय रहते दवा क्रय कर ली जाए। पशुपालन विभाग अपने सभी संसाधनों को गोवंश व अन्य पशुधन को बचाने में लगा दे। 


भाटी ने कहा कि पशुपालन हमारी ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की धुरी और आजीविका का आधार है। लिम्पी डिजीज की रोकथाम के लिए पशुपालकों में जागृति लाने की आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि गोवंश को बचाने में सहभागी बनें।  
ऊर्जा मंत्री ने उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी और तहसीलदार को ग्रामीण क्षेत्रों में लम्पी स्किन डिजीज के निदान एवं प्रसार को रोकने के लिए जागरुक करने के निर्देश दिए हैं।
*पशुपालन विभाग को वाहन उपलब्ध कराए*
ऊर्जा मंत्री ने उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी और तहसीलदार को ग्रामीण क्षेत्रों में लम्पी स्किन डिजीज के निदान एवं रोग के प्रसार को रोकने के निर्देश दिए हैं।


*प्रभावित क्षेत्रों में हो कार्यवाही*
लंपी स्किन डिजीज क्षेत्रों में रोगग्रसित पशुओं को आइसोलेट किया जाकर उनका अलग से उपचार करने, क्षेत्र में स्थित गौशालाओं और पशुओं मक्खियों और मच्छरों से बचाव हेतु छिड़काव करवाने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हमारे समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। आज जो संकट आया है उसमें सभी को मिलकर इस संकट से गाय को बचाना है। उन्होंने कहा कि भामाशाह व जनप्रतिनिधि सहयोग कर दवा सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराएं ताकि इस रोग पर नियंत्रण पाया जा सके। इस समय सभी को सक्रियता से कार्य करने की जरूरत है।


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अभी तक इसकी वैक्सीन नहीं आई है। अतः पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले संसाधन पशुपालकों दिए जाएं । उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग सरपंच व अन्य भामाशाह से समन्वय करें जिससे गौ माता के उपचार के लिए दवाओं की कमी ना रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गाय पर आए इस संकट के प्रति गंभीर है और उन्होंने केंद्र सरकार से लंपी डिजीज को महामारी घोषित करवाने की मांग की है।

ऊर्जा मंत्री की अपील पर कोलायत पंचायत समिति के सभी सरपंचों, जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों ने गोवंश को बचाने के लिए आवश्यक संसाधन और धनराशि, परिवहन के साधन आदि उपलब्ध करवाने का पशुपालन विभाग को भरोसा दिलाया।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने पशुपालन विभाग द्वारा गाड़ी की मांग किए जाने पर विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल पशुपालन विभाग की टीम को गाड़ी उपलब्ध कराएं ताकि ग्राम पंचायत तक समय रहते दवा किट उपलब्ध हो सके। 

स्वस्थ पशु को संक्रमित के संपर्क में न आने दें। पशुपालन के स्थान पर व गौशालाओं में मक्खी, मच्छर, पिस्सू, चींचड़ आदि न पनपने दें, कीटनाशकों का छिड़काव कराएं, पूरी साफ सफाई व स्थान को हवादार रखें। रोग से बचाव को पशुओं को टीके लगवाएं। संक्रमित पशु को पशु चिकित्सक को दिखाकर दवा दिलाएं और उसके दूध को उबेलकर उपयोग में लें।
बैठक में उपखंड अधिकारी कोलायत प्रदीप कुमार चाहर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग वीरेन्द्र नेत्रा, नोडल अधिकारी पशुपालन डाक्टर जगदीश वैष्णव, सहायक कृषि अधिकारी हरीलाल, झंवर लाल सेठिया, उपनिवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मूल सिंह, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश बडगूजर, अधिशाषी अभियन्ता डिस्काॅम रंजन, सहित पंचायत राज जनप्रतिनिधि, पशु सखी उपस्थित रहे। पशुपालन विभाग की ओर से पशु सखियों ने संक्रमित पशुओं के लिए दवा किट दिए ।








🙏

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies