खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर


👇






🙏



✍️


सावन में हर्षाये महाकाल, सर्वेश्वर महादेव मंदिर में आकर्षक श्रृंगार

बीकानेर 
सावन के पवित्र माह में व्यास कॉलोनी स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर में  राधेश्याम सोनी द्वारा महाकाल श्रृंगार किया गया। 

पंडित गिरीश शर्मा के सान्निध्य में हुए अनुष्ठान की जानकारी देते ट्रस्ट के सचिव नलिन सारवाल ने बताया कि हर साल की तरह बाबा का शृंगार व पूजा अर्चना की गई।  उसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। प्रसाद वितरण में ट्रस्ट के दर्शन लाल भटेजा हरिनारायण खत्री पवन मित्तल सहित अन्य सहयोगी उपस्थित थे।