खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
गुरुकुलम "क्रियेटिव आर्ट कम्पीटिशन एंड एक्जीबिशन" का शुभारंभ मासूम बेबी सिया ने किया, पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को
बीकानेर : 23 जुलाई 2022
*ड्रेस डिजाइनिग संस्थान "गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आई एन आई एफ डी" के चार वर्ष पूर्ण होने पर आज संस्थान परिसर में दो दिवसीय "क्रियेटिव आर्ट कम्पीटिशन एंड एक्जीबिशन" प्रारम्भ हुई*
ड्रेस डिजाइनिग संस्थान "गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आई एन आई एफ डी" के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में , आज संस्थान के नये परिसर में दो दिवसीय *"क्रियेटिव आर्ट कम्पीटिशन' एंड एक्जीबिशन"* का शुभारम्भ हुआ , जो कि *कल रविवार को भी प्रांत 11बजे से सायं 7 बजे तक* सभी नागरिकों के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी के औपचारिक उद्घाटन हेतु अबोध बच्ची *बेबी सिया* के करकमलों से फीता काटा गया ।
संस्थान की निदेशक रेशु माथुर महोबिया ने बताया कि "'क्रियेटिव आर्ट कम्पीटिशन' में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा तीन श्रेणियों में स्वनिर्मित प्रोडक्ट प्रदर्शित किये गये है। एक पैनल आॅफ ज्यूरी द्वारा तीनों श्रेणियों के अलग अलग विनर चुने जायेंगे, जिन्हें कल 24 जुलाई को पुरस्कार दिया जायेगा तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र दिया जायेगा ।"
रेशु माथुर महोबिया ने बताया कि "इस आयोजन के दौरान कुछ स्टाॅल्स भी लगाई गई है, जिनमे अनेक वैरायटी के विशेष प्रॉडक्ट्स उपलब्ध हैं ।
बीकानेर के सभी नागरिकों के लिए *"क्रियेटिव आर्ट एंड क्राफ्ट कम्पीटिशन' एंड एक्जीबिशन"* तय समयानुसार रविवार को भी खुली रहेगी।
0 Comments
write views