खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
रीट : 10 मिनट की देरी कारण अभ्यर्थी रह गया परीक्षा देने से वंचित
देरी से पहुंचा युवक रोया, गिड़गिड़ाया लेकिन प्रवेश नहीं मिला
बीकानेर । रीट की परीक्षा में बीकानेर में शनिवार को पहली पारी में सेंटर्स के बाहर चैकिंग के दौरान भारी चैकिंग को लेकर कैंडिडेट्स में नाराजगी दिखाई दी। बीकानेर में सार्दुल स्कूल के बाहर दस मिनट विलंब से
पहुंचे युवक को प्रवेश नहीं दिया गया। वो पुलिस कर्मचारी के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा लेकिन साफ तौर पर मना कर दिया गया।
बीकानेर के सार्दुल स्कूल के बाहर कैंडिडेट्स ने चप्पल तक बाहर उतरवाने पर विरोध दर्ज करवाया। उनका कहना था कि हर बार इसी तरह एग्जाम देते हैं लेकिन इस बार चप्पल को लेकर नया नियम बना दिया। सामान्य चप्पल
पहनकर आ रहे फिर भी कैंडिडेट्स को चप्पल बाहर उतारने के लिए बाध्य किया गया। महिलाओं की भी छानबीन की गई।
0 Comments
write views