खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
सीएम गहलोत तक पहुंची जूनागढ़ बीकानेर की समस्या
ऐतिहासिक धरोहर जूनागढ़ फोर्ट की दीवार के संरक्षण हेतू प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने सीएम को लिखा पत्र
बीकानेर । महाराजा रायसिंहजी ट्रस्ट की ट्रस्टी एवं बीकानेर राजपरिवार के सदस्या प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने ऐतिहासिक जूनागढ़ की
दिवार के संरक्षण व बरसात के पानी व सीवर लाईन के पानी से हो रही क्षति को रोकने हेतू पत्र लिखकर सरकार व प्रशासन से पानी निकासी की उचित व्यवस्था व सीवर लाईन को दुरुस्त करवाकर जुनागढ़ फोर्ट की दीवार को
हो रही क्षति को रोकने के लिए अपील की हैं। प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी जी ने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पर्यटन मंत्री को अवगत करवाया कि प्रशासन के कुप्रबन्ध के कारण वर्षाकाल में बरसात का पानी व सीवर लाईन का पानी जूनागढ़ किले की खाई में छोड़ दिया जाता हैं जिसके परिणामस्वरुप किले के परकोटे की दिवार पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त हो रही हैं। स्थानीय
प्रशासन, यू.आई.टी. व नगर निगम, बीकानेर को इस सन्दर्भ में कई बार आग्रह किया परन्तु पानी निकासी के लिए कोई उचित प्रबन्ध नहीं किया गया हैं। पत्र में कहा गया है कि ऐतिहासिक
जूनागढ़ फोर्ट विश्व प्रसिद्व धरोहर हैं तथा पर्यटन का मुख्य केन्द्र हैं अत: इस तरह के कुप्रबन्ध के कारण यदि बरसात व सीवर लाईन का पानी
जुनागढ़ की खाई में छोडा जाता हैं तो आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों के सामने प्रशासन की खराब छवि प्रस्तुत होती हैं। प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने कहा कि यदि समय रहते बरसात के
पानी व सीवर लाईन के पानी को जूनागढ़ किले की खाई में जाने से नही रोका गया तो जल्द ही यह ऐतिहासिक धरोहर क्षतिग्रस्त होनी शुरु हो जायेगी। जिसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार
होगा।
0 Comments
write views