खबरों में बीकानेर...
✍🏻
👉खबर या कोई लाइन सुनने के लिए सिलेक्ट करके टच करें 🎼🔊
📷
उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को
जनसुनवाई के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
बीकानेर, 07 जून। जिले में जून माह के द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड मुख्यालयों पर जनसुनवाई की जायेगी।
इस संबंध में जिला कलक्टर ने उपखण्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। सभी नोडल अधिकारी राज्य सरकार की मंशानुसार जनसुनवाई सुनिश्चित करवाएंगे और प्राप्त प्रकरणों को गुणवतापूर्ण निस्तारण करवाएंगे। नोडल अधिकारी इस दौरान यह भी देखेंगे कि परिवादियों को समुचित रसीद दी जा रही है एवं सभी प्राप्त प्रकरणों को आगामी तीन दिन में सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए। उन्होंने जनसुनवाई में भाग लेने के दौरान उपखण्ड के चुनींदा परिवादों की व्यक्तिगत रूप से सुनवाई करने के निर्देश दिए है।
*यह है नोडल अधिकारी*-अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश कोलायत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नित्या के. नोखा, नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित लूणकरनसर, उप निदेशक स्थानीय निकाय नरेन्द्रपाल सिंह को लूणकरनसर, सहायक आयुक्त उपनिवेशन कन्हैया लाल सोनगरा को बज्जू, जिला रसद अधिकारी पंकज शर्मा को बीकानेर, रजिस्ट्रार महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय यशपाल आहुजा को पूगल, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चौधरी को छत्तरगढ़ और उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक को श्रीडूंगरगढ़ का नोडल अधिकारी बनाया गया है
0 Comments
write views