Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आरती के पिता को सौंपा दो लाख का चैक

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


आरती के पिता को सौंपा दो लाख का चैक
बीकानेर ! पीएम सुरक्षा योजना के तहत मात्र 12 रुपए सालाना प्रीमियम में निम्न आय वर्ग को बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ के तहत नोखा रोड स्थित एसबीआई शाखा ने बीमा धारक के परिजन को दो लाख रुपए का चैक सुपूर्द किया है! यह चेक एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक हरीश राजपाल, मुख्य प्रबंधक भंवरलाल वर्मा , शाखा प्रबंधक दुर्गेश परिहार , वरिष्ठ सहायक कैलाश शर्मा ने मृतका आरती के पिता संंपतराज सोनी को प्रदान किया है! एसबीआई शाखा के वरिष्ठ सहायक कैलाश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में हर किसी को बीमा का लाभ पहुंचााने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी! इस दौरान सम्पत सोनी ने अपनी पुुुत्री आरती सोनी के नाम से शाखा में 12 रुपए सालाना प्रीमियम करवााया था! जिसमें अधिकतम दो लाख रुपए की बीमा क्लेम राशि का प्रावधान है! बीमा करवाने केे कुछ समय बाद बीमा धारक आरती सोनी की जयपुर जोधपुर बाईपास पर एक दुर्घटना में मृत्युु हो गई थी ! इसके बाद मृतका के पिता ने योजनाा अंतर्गत बीमा योजना का दावा किया था ! तमाम साक्ष्यों की पुुुष्टि के बाद बैंक की ओर से यह चेक पिता संपत राज सोनी को प्रदान किया गया है ! 



C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments