खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
बिजली गुल, जनरेटर खराब! क्या कर रहा है परिवहन विभाग
राजस्व में अव्वल परिवहन विभाग में आमजन के लिए सुविधाओ का अभाव हैं।जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में आज बारिश के कारण बिजली गुल रही।जिससे दूर -दराज से ड्राईविंग लाईसेंस नया और रिनुअल करवाने के लिए आए महिलाएं,बुजुर्ग, नि:शक्त आदि लोगो को खासा परेशानी हुई।इधर बिजली गुल उधर विभाग में दो बड़े बड़े जनरेटर लगे हुए हैं। लेकिन दोनो ही खराब बताए गए।जिससे लाईसेंस संबंधी काम बिल्कुल ठप्प रहा।जिनके लाइसेंसाे की आज अंतिम मियाद थी तथा जिनको लाइसेंस बनाकर आज ही अपने काम पर अन्य जगह लौटना था ऐसे लोग बारिश में इधर -उधर भटकते दिखे।अभी नई नई आई ड्राईविंग ट्रेक का संचालन करने वाली कंपनी के पास भी जनरेटर चलाने के प्रयाप्त साधन नही हैं। इस संदर्भ में आरटीआई एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि आए दिन कभी बिजली गुल,कभी सर्वर डाउन तो कभी जनरेटर खराब आज भी बिजली गुल होने पर प्रमुख अधिकारियों से जनरेटर चलाने काअनुरोध किया।लेकिन अधिकारियों ने विभाग में लगे जनरेटर काफी दिनों से खराब होने की पुष्टि की।
C P MEDIA



0 Comments
write views