खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
पीबीएम - मेडिकल कॉलेज मुख्य मार्ग पर गंदा पानी जमा
बीकानेर
पीबीएम अस्पताल - मेडिकल कॉलेज मुख्य मार्ग पर ट्रोमा सेंटर से आगे मानसिक रोग विभाग बिल्डिंग के मुख्य द्वार के ठीक पास गंदा पानी जमा हुआ है। यहाँ सीवरलाइन जाम के कारण सड़क से नीचे से लेकर भवन की चारदीवारी तक पानी पसरा हुआ है। हालांकि रविवार और कर्फ्यू के बावजूद यहां दो सफाईकर्मी पानी निकासी के प्रयास में दिखाई दिए लेकिन बिना मशीन के ऐसा होना मुश्किल लगा। यहां जमा पानी जिरियाट्रिक विभाग भवन से वैक्सीन लगवाकर अथवा बूस्टर डोज लगवाकर बाहर आए लोगों, वरिष्ठ जनों के लिए आटोरिक्शा में बैठने में परेशानी का सबब बना। मालूम ही है कि मेडिकल कॉलेज जाने वाले इस मार्ग पर बहुत आवाजाही रहती है। हालांकि इस जमा पानी के कारण मार्ग बाधित नहीं है परंतु पैदल चलने वालों और साइड देने पर वाहनों के लिए यह दुष्कर राह बनी हुई है। न्यूरो का पुराना भवन इसी बिल्डिंग में है। थोडा आगे यूरो विभाग भी है तो मोर्चरी भी इसी मार्ग पर है। मानसिक रोग विभाग के ठीक सामने जिरियाट्रिक विभाग रक्त कोष का नया भवन और हार्ट अस्पताल भी इसी मार्ग पर है।
C P MEDIA



0 Comments
write views