Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कर्फ्यू इफेक्ट : यहां पक्षियों को चुग्गा और गायों को हरा चारा डालने कम संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻



कर्फ्यू इफेक्ट : यहां पक्षियों को चुग्गा और गायों को हरा चारा डालने कम संख्या में पहुंचे श्रद्धालु 

बीकानेर 
बीकानेर में ऐसी बहुत सी जगह है जहां सुबह और शाम लोग श्रद्धा से पक्षियों के लिए दाना डालने पहुंचते हैं। लक्ष्मीनाथ जी का मंदिर पार्क जूनागढ़ के सामने अंबेडकर सर्किल तुलसी सर्किल डीआरएम ऑफिस के पास अग्रसेन सर्किल बोथरा कॉम्प्लेक्स के सामने आदि ऐसी  जगहों पर लोग सुबह सुबह पक्षियों के लिए दाना डालते हैं। हालांकि इन जगहों पर यह सिलसिला आज सुबह भी  बना रहा लेकिन यहां दाना डालने वाले लोग बहुत कम नजर आए। उनमें भी बहुत से लोग ऐसे थे जो कर्फ्यू के कारण अनिवार्यता होने पर ही घरों से बाहर निकले थे। 
 शहर ऐसी जगहें भी बहुत है जहां एकत्रित गोवंश को हरा चारा डाला जाता है। ऐसे ही जगह में से एक है तुलसी कुटीर के पास। पब्लिक पार्क के गेट से सटकर कुछ गाड़ी वाले यहां कुतरा हुआ हरा चारा उपलब्ध करवाते हैं और लोग वहां से चारा खरीद कर  गायों को चराते हैं। इनमें अधिकांश लोग पीबीएम अस्पताल और क्षेत्र स्थित अन्य अस्पतालों में उपचाराधीन रोगियों के परिजन होते हैं। जो धार्मिक मान्यताओं के चलते रोगियों के स्वस्थ होने की कामना के साथ गायों को चारा चरवाते हैं हकिंतु कर्फ्यू के कारण अस्पतालों में भी आज लोगों का आना जाना कम ही रहा। गांव से भी बहुत कम संख्या में लोग अनिवार्य होने पर ही उपचार के लिए बीकानेर आए। इस वजह से भी इस क्षेत्र की  गायों को रोज की अपेक्षा आज कम चारा उपलब्ध हुआ। 








C P MEDIA








Post a Comment

0 Comments