खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
शिक्षा निदेशक स्टेट कमिश्नर स्काउट नियुक्त
बीकानेर 04 जनवरी । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के स्टेट कमिश्नर स्काउट पद पर शिक्षा निदेशक कानाराम (आईएएस) ने सोमवार को कार्यग्रहण किया। । सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर एवं मुख्य सचिव राजस्थान सरकार निरंजन आर्य ने 01 जनवरी 2022 को यह नियुक्ति प्रदान की है। सोमवार को कानाराम ने स्टेट कमिश्नर स्काउट के पद पर कार्य ग्रहण करते हुए कहा कि स्काउट गाइड गतिविधियों से बालक बालिकाओं का सर्वागीण विकास होता है। विधार्थियों में शिष्टाचार एवं अनुशासन विकसित करने के लिये इन गतिविधियों का विद्यालयों में समुचित संचालन हो, इसके सभी प्रयास किये जायेगें। साथ ही आपने शिविर केन्द्र एवं मण्डल मुख्यालय का विजिट करने की बात भी कही।
इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढा, सी ओ स्काउट जावन्तसिंह राजपुरोहित, सी ओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा, लीडर ट्रेनर घनश्याम स्वामी, महेश कुमार शर्मा ने उपस्थित रहकर बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की।
बीकानेर मण्डल के मण्डल चीफ कमिश्नर एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा, मण्डल कोषाध्यक्ष मनेज तंवर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनायें प्रेषित की है।
C P MEDIA



0 Comments
write views