खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
सेल्फ एंप्लॉयड सिलाई प्रशिक्षण का समापन हुआ
14 जनवरी 2021 को जन शिक्षण संस्थान बीकानेर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा बड़ी गुवाड़ वाल्मीकि बस्ती में संचालित सेल्फ एंप्लॉयड सिलाई प्रशिक्षण का समापन हुआ । जिन बच्चियों और महिला ने इस केंद्र में प्रशिक्षण लिया उन सभी महिला व बच्चियों प्रशिक्षुओ को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में जेठानंद जी व्यास हिंदू जागरण मंच प्रान्त सयोजक , विजय कोचर वन्देमातरम् मंच के सयोजक, व विशिष्ठ अतिथि के रूप में पार्षद मनोज मेघवाल, सामाजिक कार्यकर्ता थानमल पंडित, भाजपा युवा नेता सुभाष वाल्मीकि, रहे ।
कार्यक्रम का संयोजन सरस्वती देवी चांवरिया ने किया। व महिलाओ और बच्चियों को प्रशिक्षण भी सरस्वती देवी जी ने अपने निवास पर केन्द्र खोल कर दिया।
कार्यक्रम में संस्था के बीकानेर निर्देशक ओम सुथार व कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय उपस्थित रहे।
सरस्वती देवी चांवरिया ने बताया कि अतिथियो ने व संस्था के लोगो ने कार्यक्रम में अपना उद्बोधन दिया ।
C P MEDIA



0 Comments
write views