Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज वैक्सीनेशन : तेरापंथ भवन सहित 251 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन, बीकानेर शहरी केन्द्रों में सिर्फ कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻

आज वैक्सीनेशन : तेरापंथ भवन सहित 251 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन, 
बीकानेर शहरी केन्द्रों में सिर्फ कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी 
रविवार को रथखाना में भी प्रस्तावित 

शनिवार 15.1.2022 को 251 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन
बीकानेर शहरी केन्द्रों में सिर्फ कोविशील्ड उपलब्ध रहेगी
*तेरापंथ प्रोफेशनल फ़ोरम बीकानेर के तत्त्वावधान में सभी धर्म, वर्ग, जाती, सम्प्रदाय के अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोविड बूस्टर डोज़ ड्राइव*

*स्थान*- तेरापंथ भवन, गंगाशहर ​      
*समय*- प्रातः 10 बजे से         
*दिनांक*- 15.01.2022

*बूस्टर ड़ोज के लिए अनिवार्य योग्यता:*
1. 60+ आयुवर्ग वाले
2. अग्रिमपंक्ति कार्यकर्ता (Frontline Workers)

*Note*: बूस्टर डोज़ लगवाने के लिए दूसरी वैक्सीन लगने के बाद नौ महीने का अंतराल होना अनिवार्य है।
 
*पहली व दूसरी वैक्सीन डोज़:*
अगर किसी भी नागरिक को पहली या दूसरी वैक्सीन डोज़ नहीं लगी है तो वह भी इसी आयोजन में उपलब्ध रहेगी, लगवा सकते हैं।


 
*कोविड प्रोटोकोल का पूर्णतः पालन किया जाएगा व आप भी इसका विशेष ध्यान रखें।*


रथखाना में साधु वासवानी सेंटर 16 जनवरी को लगाएगा वैक्सीनेशन कैंप, बूस्टर डोज भी लगाई जाएगी

:::*वैक्सिनेशन शिविर*:::::

*साधु वासवानी सेंटर, सिन्धी धर्मशाला रथखाना द्वारा रविवार दिनांक 16.01.2002 को कोविड टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा, अधिक अधिक से शिविर से लाभान्वित होकर स्वस्थ भारत की दिशा में योगदान करें*
1.*👫15 से 18 आयुवर्ग covxin कॉवेक्सीन*
2. *18 वर्ष से ऊपर प्रथम व द्वितीय डोज से वंचित सभी को कोविशील्ड व कोवेक्सीन डोज़*
3. *60 से अधिक आयु के वे जिनकी 2nd डोज लगाए 9 महीने हो चुके हैं ,को तीसरी बूस्टर डोज़*
समय:रविवार सुबह10:30 से 1:30
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क , डिस्टेंस, की पालना करते हुए आधारकार्ड मोबाइल नम्बर साथ लाये। खाली पेट नही आये।
निवेदक🙏🙏🙏🙏
आप व हम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments