Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर सृजन रंगकर्म सम्मान से सम्मानित

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*















✍🏻

वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर
सृजन रंगकर्म सम्मान से सम्मानित

बीकानेर । सृजन नाट्य संस्थान
की ओर से बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी
लेखक और निर्देशक प्रदीप भटनागर को
रंगकर्म के क्षेत्र में विशेष योगदान के
लिए उन्हे सृजन रंगकर्म सम्मान से
नवाज़ा गया। संस्थान के
महामंत्री मो. रफीक पठान ने
बताया कि संस्थान इसी कड़ी में
आगे भी बीकानेर के विभिन्न
क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि
हासिल करने वाले
कलाकारों को सम्मान देने
की यह परिपाटी चलायमान
रखेगा। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ लेखक
दयानंद शर्मा ने रंगकर्म विभूति प्रदीप
भटनागर का जीवन परिचय एवं कर्म क्षेत्र
का उल्लेख किया। इस दौरान कोरोना काल
में सामाजिक सरोकार के माध्यम
से जन सेवा करने वाले
समाजसेवियों विपिन
पोपली, बलजीत सिंह
बाजवा एवं निर्मल राखेचा को भी
सम्मानित किया गया। सम्मान
समारोह के साथ ही
आयोजित संगीत संध्या में
बीएसएफ बैंड ने देश
भक्ति धुनों सहित विभिन्न
गीतों के माध्यम से माहौल को सुरमई बना। 





C P MEDIA








Post a Comment

0 Comments