Type Here to Get Search Results !

राजस्थान : शीतलहर का कहर जारी, 6 January से मावठ संभावित cold we've

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*















✍🏻

राजस्थान : शीतलहर का कहर जारी, 6 January से मावठ संभावित 

बीकानेर /जयपुर 
बीकानेर में बीते दिनों से सर्दी जोरों पर है। शीत लहर के इस माहौल में सुबह सूरज दादा के दर्शन होने तक लोग अलाव तापते हैं अथवा रजाई कंबल में घरों में दुबके मिलते हैं। अनिवार्य कार्यों से ही रात से सुबह तक लोग बाहर निकलते देखे जा रहे हैं। इतनी ठंड में पशु पक्षियों के हाल भी बुरे हैं। गलियों में श्वान भी ओट ढूंढते रातों को दुबके मिले। बहुत सी जगह पर पशु आपस में सटकर बैठे देखे गए। ऐसा उन जगह पर हुआ जहां बेसहारा पशु विचरते हैं। दूसरी और इतनी ठंड में भी लोगों की सेवा भावना बरकरार है। रेन बसेरा और कुछ अन्य जगहों पर सेवाभावी लोगों ने बेसहारा लोगों को गर्म चीजें उपलब्ध करवाई। और ऐसा नित्य प्रति हो रहा है। 


राजस्थान के उत्तरी हिस्से में शीतलहर का कहर जारी है। मौसम विभाग ने गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं बेल्ट के लिए आज यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिली। जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ में जहां तापमान में गिरावट हुई। वहीं, बूंदी, अलवर, भीलवाड़ा, धौलपुर, करौली समेत अन्य दूसरे जिलों में तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश में 4 जनवरी से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। राज्य में मौसम की स्थिति देखें तो आज भी जैसलमेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर, टोंक, कोटा क्षेत्र में आसमान में हल्की धुंध छाई रही। सूरज के तेवर भी नरम दिखे। 
हालांकि जयपुर में आज मौसम साफ रहा और धूप खिली। जयपुर में कल शाम मौसम पूरी तरह बदल गया था और आसमान में बादल छाने के साथ ठंडी हवा चलने लगी। सर्द हवाओं का कहर शेखावाटी बेल्ट, अलवर, दौसा क्षेत्र में भी रहा। जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट देखे तो आज सबसे कम तापमान फतेहपुर में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
वहीं, करौली, अलवर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू,
सीकर और झुंझुनूं में आज भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा। कोटा, उदयपुर, बाड़मेर, टोंक, डूंगरपुर और जालौर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो अधिकांश शहरों में 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच है।
सबसे ज्यादा तापमान कल टोंक में 26.2 डिग्री
सेल्सियस दर्ज हुआ।
6 से हो सकती है बारिश 
राजस्थान में सर्दी के कहर से 4 जनवरी बाद थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 4 जनवरी से मिनीमम टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी होने और कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने का अनुमान जताया है। इसके पीछे कारण राजस्थान में 5 जनवरी से एिटव होने वाले एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) माना है।
इस विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में 6 जनवरी से मावठ हो सकती है। 
इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर मौसम साफ होगा और तापमान में गिरावट होगी। 
हि स 




C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies