Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सेवकों के दलों ने जरूरतमंदों को आवश्यक सामान वितरित किया

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*















✍🏻

सेवकों के दलों ने जरूरतमंदों को आवश्यक सामान वितरित किया

बीकानेर 
राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य श्री यशपाल पंवार की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद श्री रमजान कच्छावा द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना ,योगा एवं नियमित गतिविधियों के पश्चात सेवकों को दल में विभाजित करके विभिन्न गतिविधियां संपादित की गई ।जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को मास्क, जुराबे कपड़े ,जूते ,चप्पल , खिलौने एवं अन्य जरूरत का सामान वितरित किया गया।
 विद्यालय में पेड़ पौधों का रखरखाव तथा क्यारियों की साफ-सफाई एवं श्रमदान किया गया ।इसके अतिरिक्त सेवकों को सेवा परमो धर्मः के लिए प्रोत्साहित करने हेतु नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी वंदना खत्री, विद्या तिवाडी, कीर्ति बंसल ,सुभाष जोशी ,पवन मित्तल ,राकेश बैद, प्रताप सिंह शेखावत,अंशिका गोयल , राजेश पुरोहित तथा राकेश कड़वासरा उपस्थित रहे।





C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments