Type Here to Get Search Results !

लघुकथाकार अरमान नदीम को प्रथम भवानी शंकर शर्मा साहित्य सम्मान अर्पित किया गया श्री भवानी शंकर शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर पुष्पांजली-विचारांजलि कार्यक्रम समपन्न

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*















✍🏻





लघुकथाकार अरमान नदीम को प्रथम भवानी शंकर शर्मा साहित्य सम्मान अर्पित किया गया

श्री भवानी शंकर शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर पुष्पांजली-विचारांजलि कार्यक्रम समपन्न
----------------------------------------
 लघुकथाकार अरमान नदीम को प्रथम भवानी शंकर शर्मा साहित्य सम्मान अर्पित किया गया |
-------------------------------------------
बीकानेर 30 दिसम्बर 2021
    लोक जागृति संस्थान की तरफ से नगर निगम बीकानेर के पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ पत्रकार भवानी शंकर शर्मा की चौथी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि एवं विचारांजलि कार्यक्रम आज राजमाता सुदर्शन कुमारी कला दीर्घा, नागरी भंडार,स्टेशन रोड़़ बीकानेर में रखा गया ।  
     संस्थान के सचिव इसरार हसन क़ादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लूणकरण छाजेड़़ ने कहा कि वे रिश्तो का मर्म समझने वाले एवं रिश्तो को तथा सामाजिक दायित्व को ईमानदारी से निर्वहन करने वाले सच्चे समाजवादी सोच वाले राजनेता थे | 
      वरिष्ठ साहित्यकार राजेंंद्र जोशी ने अध्यक्षता करते हुए उनके जीवन के अनेक संस्मरण सुनाते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के कई छुए अनछुए पहलू सामने रखे और कहा कि वे आत्मीय संबंधों का निर्वहन करने वाले महान शख़्सियत थे | उन्होंने विकास की गंगा बहाने में अपना अहम योगदान दिया | वे राजनीति में सिद्धांतवादी राजनीति के आदर्श थे
   कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने अपने विचार पेश करते हुए कहा कि उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता बेमिसाल थी | वे आत्मीयता को जीने वाले एक सच्चे सांस्कृतिक दूत और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी इंसान थे | साथ ही वे अपने समय के सच को उद्घाटित करने वाले सच्चे लोकनायक थे | लोक जागृति संस्थान ने ऐसे संवेदनहीन दौर में ऐसी शख़्सियत को याद करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया है |
  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शाइर ग़ुलाम मोहियुद्दीन माहिर ने कहा कि वे हर दिल अज़ीज़ शहरी थे | वे सभी इंसानों से लगाव रखते थे साथ ही आमजन के दिलों में बसते थे | उनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलना ही उन को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 
    संस्थान के सचिव वरिष्ठ लेखक इसरार हसन क़ादरी ने इस अवसर पर उन्हें अपनी आत्मीय श्रद्धांजलि देते हुए घोषणा की कि संस्था द्वारा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रीत पुस्तक का प्रकाशन करवाया जाएगा |
    कार्यक्रम में शाइर क़ासिम बीकानेरी ने उनको श्रद्धांजलि पेश करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति,साहित्य और अन्य कलाओं के बीच एक सेतु बनाने का अनुकरणीय काम किया |
     क़ादरी ने बताया कि इस अवसर पर संस्था द्वारा 16 साल के लघुकथा लेखक अरमान नदीम का सम्मान किया गया | सम्मान स्वरूप कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा अरमान नदीम को माल्यार्पण,श्रीफल, सम्मान पत्र एवं शॉल अर्पित किया गया | सम्मान पत्र का वाचन डॉ. कृष्णा आचार्य ने किया |
    श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखक नदीम अहमद नदीम ने कहा कि भवानी शंकर जी बहुत बेहतरीन इंसान थे उन्होंने अनेक मानदंड स्थापित किए | देहात कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नित्यानंद पारीक ने कहा कि वे संस्कृति के पुरोधा एवं आम लोगों को साथ देने वाले जन नेता तथा सहज एवं सरल व्यक्तित्व के धनी इंसान थे | 
      कांग्रेस सेवा दल के कमल कल्ला ने कहा कि उनका जीवन एक शोध का विषय है | वे आमजन के सच्चे हितैषी थे |
 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरसिंह दास ने कहा कि वे सहज सरल सुलभ थे तथा सभी की समस्याओं को सुनकर उनका प्रभावी निदान करते थे |
     कांग्रेस नेत्री आशा देवी स्वामी ने कहा कि वे सब के प्रति बहुत अच्छा स्नेहमयी भाव रखने वाले स्नेह की प्रतिमूर्ति थे | कांग्रेस नेता शिवलाल तेजी ने उन्हें दलितों का मसीहा और सर्वजन का हितेषी लोक नायक बताया | कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के नेता मिर्ज़ा हैदर बेग ने कहा कि मैंने उनके जीवन से बहुत कुछ सीखा है | वे एक ऐसे नक्षत्र के रूप में प्रकाशमान थे जिन्होंने राजनीति की दशा और दिशा बदल दी |
   कार्यक्रम में नगर के चुनिंदा कवि,कवयित्रियों एवं शाइरों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से भवानी भाई को श्रद्धा से याद किया | रचना पाठ करते हुए डॉ. कृष्णा आचार्य, प्रमोद कुमार शर्मा,साग़र सिद्दीक़ी,राजाराम स्वर्णकार एवं गिरिराज पारीक ने अपनी रचनाओं के माध्यम से उन्हें अपनी शब्दांजलि पेश की |
    कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हीरालाल हर्ष, पार्षद सुनील गेदर, पार्षद अब्दुल वहीद, कार्यकर्ता मनीष दुबे,सलीम भाटी, तस्नीम बानो, इमरोज नदीम, शमीम बानो, प्रवीन कड़ेला, नीलकंठ, दिलीप कुमार भाटिया,अजीत शर्मा, अजहरुद्दीन मुग़ल, रामरतन डेलू, शांति लाल सेठिया, सुरेंद्र कुमार व्यास, प्रेम रतन जोशी, सुनील कुमार बौड़ा, नरसिंह दास, पत्रकार ओम दैया एवं मुमताज बानो सहित साहित्य समाज सेवा एवं राजनीति से जुड़े हुए अनेक प्रबुद्ध जनों ने उन्हें विचारांजलि पेश की
। कार्यक्रम का सरस संचालन शाइर क़ासिम बीकानेरी ने किया ।





C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies