खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
प्रभु पार्श्व प्रणति-तपोयज्ञ के माध्यम से तेरापंथ के 25 युवकों व किशोरों ने किये उपवास
गंगाशहर 30 दिसम्बर 2021। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, गंगाशहर ने जैन धर्म के 23वे तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान के जन्मकल्याणक के सुअवसर पर प्रभु पार्श्व प्रणति कार्यक्रम का आयोजन किया। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने बताया कि पूरे देश व नेपाल की 351 परिषदो के माध्यम से आज के दिन हजारों हजारों की संख्या में युवकों और किशोरों ने उपवास व पोषध किये।
परिषद् अध्यक्ष विजेन्द्र छाजेड़ ने बताया कि प्रभु पार्श्व प्रणति के माध्यम से गंगाशहर परिषद में कुल 25 उपवास हुए। परिषद मंत्री देवेन्द्र डागा ने बताया कि युवकों के आध्यात्मिक विकास हेतु हमारी संस्था समय समय पर ऐसे कार्य आगे भी करती रहेगी। ये सारी जानकारी परिषद् मीडिया प्रभारी विनीत बोथरा ने दी।
अभातेयुप राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत ने बताया जैन धर्म मे इस दिन को विशेष माना जाता है। पूरे भारत मे इसी दिन जैन धर्म के 23वे तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान का जन्मकल्याणक मनाया जाता है। तेरापंथ समाज के युवा इस दिन तपस्या व पौषध से इस दिवस को मनाते हैं।
C P MEDIA



0 Comments
write views