खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर
*
✍🏻
जिले की 76 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगे सीईएलसी आधार नामांकन एवं अद्यतन केन्द्र
सात दिसम्बर तक किए जा सकेंगे आवेदन
बीकानेर, 30 नवंबर। जिले की 76 ग्राम पंचायतों तथा बीकानेर शहरी क्षेत्र में सीईएलसी आधार नामांकन एवं अद्यतन केंद्र (शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए) स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए नामांकन आॅपरेटर के रूप में 7 दिसम्बर तक आवेदन किए जा सकेंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इन केन्द्रों पर सीईएलसी आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने के लिए रजिस्ट्रार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधीन नामांकन एजेंसी (राजकाॅम इंफोसिस्टम लिमिटेड) द्वारा आॅपरेटर को यूआईडीएआई नईदिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनिमय 2016 के अनुसार कार्य करने के लिए आईडी/क्रिडेंशियल जारी कराया जाना भी प्रस्तावित है।
राठौड़ ने बताया कि नामांकन आॅपरेटर के रूप में कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रपत्र में आगामी 7 दिसम्बर को सायं 5 बजे तक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के जिला अथवा ब्लाॅक स्तरीय कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। आवेदनों का अंतिम चयन जिला स्तरीय समिति करेगी। पात्रता एवं अन्य शर्तों तथा चयनित ग्राम पंचायतों के संबंध में समूची जानकारी डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट बीकानेर डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर देखी जा सकती है।
-----
C P MEDIA
खबरों में बीकानेर
पढ़ते रहें, पढ़ाते रहें
0 Comments
write views