*BAHUBHASHI* 


  ✒️ 



  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  


 BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀 


 🙏 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 


  


   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 
रंजना कोचर को 6 मई को पालीतना में प्रदान की जाएगी दीक्षा,  घर-घर हो रहा अभिनंदन

कोचरों के चौक बीकानेर की रंजना कोचर सुपुत्री राजेन्द्र-मधु कोचर वीतराग पथ की ओर अग्रसर होने जा रही है

बीकानेर। कोचरों के चौक की निवासी रंजना कोचर सुपुत्री राजेन्द्र-मधु कोचर वीतराग पथ की ओर अग्रसर होने जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि 30 वर्षीय रंजना को 6 मई 2021 को पालीतना तीर्थ धाम में दीक्षा प्रदत्त की जाएगी। कोचर ने बताया कि दीक्षा का मार्ग आसान नहीं है, काफी संघर्ष के बाद इस मार्ग की ओर कोई बढ़ सकता है। रंजना ने 11 वर्ष पूर्व ही दीक्षा लेना ठान लिया था। माता-पिता ने अपनी दुलारी को दीक्षा की आज्ञा प्रदान नहीं की। गुरु कृपा व प्रबल इच्छाशक्ति के चलते अब रंजना कोचर वीतराग पथ की ओर निकल चुकी हैं। सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि दीक्षा से पहले दीक्षार्थी को जैन समाज बन्धु अपने घर आमंत्रित करते हैं और चरणों को जल व दूध से धोकर माला पहना कर श्रीफल देकर उनका स्वागत किया जाता है। दीक्षार्थी रंजना का भी इसी तरह घर-घर अभिनन्दन हो रहा है। दीक्षार्थी रंजना के कुमकुम की थाली में पगलिए करवाए जाते हैं। जैन धर्म की जय जयकार के साथ ही दीक्षार्थी अमर रहे दीक्षा लेने वालों को धन्यवाद जैसे शब्दों का उच्चारण करते हैं।

✍🏻


 📒 CP MEDIA 




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


BAHUBHASHIखबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚