Type Here to Get Search Results !

प्रियंका गाट मिस फ्रेशर और लोकेन्द्र सिंह को मिला मि. फ्रेशर का खिताब एम.जी.एस.यू. के इतिहास विभाग की फ्रेशर पार्टी

  *BAHUBHASHI**खबरों में बीकानेर*🎤



 🥇 यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 🙏












यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 📰 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 🙏 मोहन थानवी 🙏 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 ✍️ 


प्रियंका गाट  मिस फ्रेशर और लोकेन्द्र सिंह को मिला मि. फ्रेशर का खिताब 

एम.जी.एस.यू. के इतिहास विभाग की फ्रेशर पार्टी 
 
एम.ए. इतिहास (मेडिवल, आर्कियोलाॅजी, एवं वंशावली एवं सामुदायिक इतिहास) पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा नव आगंतुक छात्र-छात्राओं हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। सबसे पहले रोली तिलक लगाकर विद्यार्थियों को सभागार में प्रवेश दिया गया तदुपरान्त नए प्रवेशित छात्रों का विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से मनोरंजन किया गया साथ ही जूनियर व सीनियर दोनों ही कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा डी.जे. की धुन पर युगल व समूह नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई। 
 कार्यक्रम की शुरूआत में कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह, डाॅ. अम्बिका ढाका, सह-प्रभारी, इतिहास विभाग, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्रवण जाखड़ ने सरस्वती माता का पूजन किया। कुलपति  प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सीनियर विद्यार्थियों का दायित्त्व है कि नवागंतुक विद्यार्थियों का सहयोग करे, मनोबल बढ़ाये तथा उनमें छिपी प्रतिभा को तराशने में शिक्षकों व विश्वविद्यालय प्रशासन का सहयोग करे जिससे ऐसे विद्यार्थी आगे बढ़कर विश्वविद्यालय, समाज, राज्य एवं राष्ट्र का मस्तक गर्व से ऊँचा कर सके। कुलपति महोदय ने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र का भविष्य निर्माता है अतः विद्यार्थियों को मनोरंजन आधारित गतिविधियों के साथ-साथ अध्ययन को भी उतना ही गंभीरता से लेना चाहिए। 
कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. अम्बिका ढाका ने संगठन में शक्ति के मूलमंत्र को दोहराते हुए विद्याार्थियों को एकजुट हो अपनी संस्था के हित में प्रतिबद्ध रहने का संदेश मंच से दिया। डाॅ. ढाका ने कहा कि विद्यार्थी विभाग में अध्ययन करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेकर अपना सर्वांगीण विकास करे और जीवन व भविष्य को उज्ज्वल बनाये जिससे विभाग व विश्वविद्यालय का नाम प्रकाशित हो। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्रवण जाखड़ ने नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर विश्वविद्यालय को हर क्षेत्र में ऊंचाईयों के शिखर तक ले जाने का प्रयास निरंतर करना होगा। रेम्प कैटवाॅक प्रतियोगिता में विभिन्न परिधानों से सुसज्जित विद्यार्थियों ने मंच से अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें एम.ए. इतिहास की प्रियंका गाट व लोकेन्द्र सिंह को क्रमशः मिस व मि. फ्रेशर का खिताब दिया गया।
 विभिन्न प्रतियोगिताओं में मांगू सिंह, प्रियंका, टीनू, कमलेश, पवन, रामकिशन, पूजा, कीर्ति, प्रकाश व लोकेन्द्र, रक्षा, साक्षी राजपुरोहित, हरि चैधरी, बजरंग, बुधराम, अक्षय विजेता रहें। इस अवसर पर रामचन्द्र भादू, हरिश चैधरी, बुधराम बिश्नोई, प्रकाश कड़ेला, शेषकरण, पूजा पुरी आदि ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।
 फ्रेशर पार्टी में इतिहास विभाग का शिक्षक समुदाय उपस्थित रहा जिसमें विभाग के डाॅ. मुकेश हर्ष, डाॅ. रीतेश व्यास, श्रीमती सुनीता स्वामी, श्री सुधीर छींपा, श्री पवन रांकावत, श्री जसप्रीत सिंह, डाॅ. दिनेश सेवग आदि शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. अम्बिका ढाका ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शुभकामनाऐं प्रेषित की।

✍🏻 📒 CP MEDIA 📝अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽 Khabron Me Bikaner 🎤


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies