Type Here to Get Search Results !

कोरोना : गणगौर परंपरा निर्वहन कायम, आयोजन प्रभावित

*BAHUBHASHI* 


  ✒️ 


  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


🙏 


यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।


 


 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 

कोरोना : गणगौर परंपरा निर्वहन कायम, आयोजन प्रभावित 

बीकानेर। होलिका दहन की राख से  धुलंडी के दिन कुंवारी कन्याओं ने पिंडलियां बनाकर गणगौर पूजन प्रारंभ किया। कोरोना काल के चलते बीते वर्ष भी परंपरा निर्वाह तो किया गया किंतु गणगौर उत्सव के आयोजन प्रभावित हुए थे। इस बार भी लोगों को यही आशंका है क्योंकि होली जैसे प्रमुख पर्व आयोजनों पर भी कोरोना के चलते कुछ पाबंदियां लगाई गई थी। विदित है कि गौर—गौर गणपति, ईसर पूजै पार्वती... आदि लोकगीतों की गूंज गणगौर पूजन के 16 दिन बनी रहती है। इसी परंपरा के तहत कुंवारी लड़कियों, नव-विवाहिताओं और महिलाओं ने धुलंडी के दिन सोमवार को होली की राख से सोलह गणगौर बनाकर पूजा शुरू कर दी। यह पूजन सुख-सौभाग्य, श्रेष्ठ वर की कामना के साथ कुंवारी लड़कियों, नव-विवाहिताओं और महिलाओं  द्वारा किया जाता है।   गीत गुंजाती महिलाएं बगीचों से  दूब और पानी लेकर आती हैं। विवाहिताएंं व्रत भी रखती हैं। 

विवाहित महिलाओं के लिए व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना गया है, इससे सुहागिनों का सुहाग अखंड रहता है।  कृष्ण प्रतिपदा से चैत्र शुक्ल तृतीय      (. इसे गौरी तृतीया भी कहते हैं।)  तक 16  दिनों तक चलने वाले इस पर्व के तहत   महिलाएं सुहाग की सलामती के लिए पूजन करेंगी। जबकि मान्यता के अनुसार कुंवारी लड़कियां गण यानी शिव तथा गौर यानी पार्वती से मनपसंद वर पाने की कामना करते हुए गणगौर माता का पूजन करेंगी। इन दिनों में यदि कोरोना एडवाइजरी की पालना करते कई जगहों पर सामूहिक रूप से गणगौर पूजन के आयोजनों की छूट होगी तो इस बार फिर खुशियां मिलेंगी।  । परंपरा के अनुसार आठवें दिन कुम्हार के घर की मिट्टी से बड़ी गणगौर माता बनाई जाएगी।  विभिन्न कॉलोनियों की महिलाएं प्रमुख मंदिरों में सुबह गणगौर पूजन करने पहुंचेगी। 


 📒 CP MEDIA 
कोरोना : गणगौर परंपरा निर्वहन कायम, आयोजन प्रभावित 

बीकानेर। 

Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies