Type Here to Get Search Results !

बैंकों के निजीकरण को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

  *BAHUBHASHI**खबरों में बीकानेर*🎤



 🥇 यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 🙏











यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 📰 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 




🌐 




✍️ यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर   🙏 मोहन थानवी 🙏 




 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 




📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com ✒️





✒️




यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




  📒 CP MEDIA 




 ☑️  




  यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  




 📝   ✍️ बैंको के निजीकरण को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

 यू.एफ.बी.यू. के आह्वान पर आज पंजाब एण्ड सिंध बैंक, जूनागढ़ बीकानेर के आगे बैंको के निजीकरण के विरोध में बीकानेर के समस्त बैंक जिनमें बैंक ऑफ बडौदा, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इण्डियन ओवरसीज बैंक, इण्डियन बैंक, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया शामिल है, के कर्मचारियो/ अधिकारियों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

 आज की सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलॉयज यूनियन के सचिव वाई.के.शर्मा (योगी) एवं उप महासचिव रामदेव राठौड़ व उप संयोजक जयशंकर खत्री ने निजीकरण से होने वाले नुकसान की विस्तृत जानकारी दी। योगी ने बताया कि उदारीकरण के दौर के प्रारम्भ से ही विभिन्न सरकारी उपक्रमों के निजीकरण के प्रयास किये जा रहे है। वर्तमान बजट में इसी क्रम में वित्त मंत्री द्वारा देश के दो सरकारी बैंको के निजीकरण का प्रस्ताव पारित किया गया है। सभी सरकारी बैंक देश के आमजन मानस को सुलभ बैकिंग सेवाऐं प्रदान करते है जिससे ना केवल वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को प्राप्त किया गया है बल्कि विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के वित्त पोषण द्वारा देश में आर्थिक विकास को भी गति प्रदान की गई है। इन्हीं बैंको को चन्द कॉर्पोरेट घरानो के हवाले करके सरकार जनता को मिलने वाली सुलभ बैकिंग सेवाओं से उन्हे वंचित करने पर तुली हुई है। हाल ही में बैंको के 21 बड़े डूबत ऋणों को बट्टे खाते में डालकर इनका बोझ सीधे‘-सीधे लगातार लाभ कमा रहे बैंको पर डाल दिया गया है जबकि चन्द उद्योगपतियों एवं पूंजिपतियों को लाभ पहुंचाने के तमाम उपाय किये गये है, इसके खिलाफ देशभर के बैंककर्मी एकजूट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। अगर समय रहते सरकार ने अपने इस रवैये में बदलाव नहीं किया तथा निजीकरण के फैसले को वापस नहीं लिया तो आने वाले समय में देश के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए विवश होना पड़ेगा।
 आज के विरोध प्रदर्शन में राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलॉयज यूनियन, बीकानेर के विभिन्न सदस्यों ने भाग लिया जिनमें जे.पी.वर्मा (गुल्लू), अशोक कुमार सोलंकी, बलदेव व्यास, अक्षय व्यास, हेम सिंह तंवर, सुभाष दैया, आनन्द ज्याणी, राजेश कुमार, शलभ महेश्वरी, राजबाला सारण, दिव्या सांखला, गौरव कामरा, देवेन्द्र कुमार भाटी, श्रवण, राधेश्याम, सरस्वती, ज्योति शर्मा, केसर सेवग, सुनील पडि़हार, विक्रय सांगवा, दिनेश आदि बैंककर्मीयों शामिल होकर बैंको के निजीकरण विरोधी नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
✍🏻




  📒 CP MEDIA 




 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽 




 Khabron Me Bikaner 🎤


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies