Type Here to Get Search Results !

डूंगर काॅलेज दस लाख लागत के विकास कार्य करवाने का लक्ष्य : एल्युमनाई समिति की अहम बैठक The goal of getting the Dungar College one million development work done: Important meeting of Alumni Committee

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤


🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 🌐 




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 

सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com ✒️ 


✒️ 

डूंगर काॅलेज दस लाख लागत के विकास कार्य करवाने का लक्ष्य :
  एल्युमनाई समिति की अहम बैठक
 

बीकानेर 22 जनवरी। सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में पूर्व छात्र समिति/ एल्युमनाई की एक अहम बैठक शुक्रवार को प्राचार्य कक्ष में सम्प़न्न हुई। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि आगामी फरवरी माह में डूंगर महाविद्यालय के पूर्व छात्रों को एक सम्मेलन आयोजित किया जावेगा। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य डाॅ. कृष्णा तोमर ने कहा कि डूंगर महाविद्यालय के पूर्व छात्रों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उन्हें विकास कार्यों हेतु प्रेरित करना होगा ताकि अधिकाधिक भामाशाह अपना योगदान कर सकें।
सहायक निदेशक डाॅ. राकेश हर्ष ने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालयों को विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों को अपना हर सम्भव सहयोग करना होगा तभी महाविद्यालय का सर्वांगीण विकास सम्भव हो सकेगा।
सचिव डाॅ. इन्द्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि भामाशाह सीधे ही समिति के बैंक खाता में राशि जमा करवा सकते हैं। उन्होनें बताया कि चिकित्सा, शिक्षा, राजनीति एवं न्यायपालिका से जुड़े पूर्व छात्रों से व्यक्तिशः मिलकर भी महाविद्यालय में योगदान की अपील की जाना बेहतर रहेगी। 
समिति सदस्य डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व छात्रों को विकास कार्यों से जोड़ा जा सकता है।
प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने कहा कि आगामी समय में एल्युमनाई समिति के माध्यम से दस लाख रूपये के विकास कार्य करवाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें कक्षा कक्ष, फर्नीचर सहित अनेक ऐसे कार्य करवाये जावेगें जिनका कि विद्यार्थियों को अधिकाधिक लाभ मिल सके।
इस अवसर पर डाॅ. शालिनी मूलचन्दानी, डाॅ. मीरा श्रीवास्तव, डाॅ. संध्या जैन, डाॅ. नरेन्द्र सिंह राठौड़, डाॅ. संजय आचार्य सहित बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित रहे।







 📒 CP MEDIA 





 





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies