Type Here to Get Search Results !

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के झंडे तले बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने मंडल चिकित्सालय लालगढ मे प्रदर्शन किया Under the flag of North Western Railway Employees Union, a large number of railway employees demonstrated at Mandal Hospital Lalgarh

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 








 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 


नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के झंडे तले बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने मंडल चिकित्सालय लालगढ मे प्रदर्शन किया

Airf के आह्वान पर पूरे देश मे चल रहे रेल कर्मचारियों के 01 जनवरी से 15 जनवरी तक संघन अभियान पखवाड़ा के 9 वे दिन आज कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के नेतृत्व मे बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने मंडल चिकित्सालय लालगढ मे प्रदर्शन किया ।  पूरे 8 दिन निरंतर मंडल के भिन्न भिन्न स्टेशनों उपमंडलों मे प्रदर्शनों का क्रमवद्ध होने के बावजूद आज पुनः रेल कर्मचारी रेलवे हॉस्पिटल लालगढ़ पहुँच कर प्रदर्शन को सफल बनाया 
कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष ने वहाँ मौजूद सभी रेलकर्मी को अपने उध्बोधन मे कहाँ जिस तरह पूरे देश मे NPS को लेकर देश के समस्त कर्मचारियों मे भारी विरोध है सरकार ने इस पर कोई विचार नही किया तो कर्मचारी शीघ्र ही Airf के नेतृत्व मे एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगे , सरकार जिस तरह कोविड की आड़ मे ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के नाम से चला कर आम जनता की सुविधाओं को अनदेखा कर रही और पूंजीपतियों के हाथ मे रेल संचालन देना का काम कर रही है इसे रेलकर्मी मे भारी रोष है ।देश के उद्योगपति के हाथ रेल अगर जाती है तो देश के लिए बड़ा हानिकारक है। ये एक आम आदमी का सबसे सुलभ साधन है सरकार के द्वारा सभी मार्ग आवागमन के लिए खुल गए है परंतु रेल का नियमित संचालन नही कर रही है इसे जल्द चालू करें। रेल कर्मचारी पूर्व मे भी कोविड आपदा मे भी लगतार सेवा दे कर गुड्स ट्रैन के संचालन मे वर्द्धि की है सभी रेल साथी बधाई के पात्र है 
कॉम अनिल व्यास जोनल अध्यक्ष ने आज कर्मचारियों की मंडल चिकित्सालय के अधीन लबित मांगो के लिए मुख्य चिकित्सा अंधीक्षक लालगढ से बात की ओर मेडिसिन के सम्बंद एवं लंबे समय से गमबीर बीमारी से त्रस्त कर्मचारियों का मेडिकल सुविधा एवं अन्य कार्यवाही के सम्बद्ध मे बात की ओर इसे जल्द पूरा करने को कहा अन्यथा आगमी दिनों मे मांगो को पूरा नही किया तो रेल चिकित्सालय के आगे धरना ओर प्रदर्शन को किया जाएगा जिसकी समस्त जवादरी रेल प्रशासन की होगी पूर्व मे जोनल अध्यक्ष ने समस्त चिकित्सालय मे निरक्षण किया था जब कर्मचारियों ने अपनी अस्पताल मे हो रही परेशानियों से अवगत करवाया था।
कॉम गणेश वासिष्ठ शाखा सचिव लालगढ ने प्रदर्शन मे आये सभी युवा को सम्बोधन मे सरकार को चेताया कि रेल निजीकरण का अगर कोई भी संचालन बीकानेर मंडल से हुआ तो सभी रेलकर्मी इस के लिए बड़ा विरोध के लिए तैयार है और हम हर हाल मे इसका विरोध करेगे। पूर्व मे बाद हुए DA को फ्रीज को पुनः बहाल करें ओर युवा का भविष्य OPS को भी पुनः लागू करें 
इस प्रदर्शन मे कॉम दिनेश सिंह, कॉम मुस्ताक अली, विजय श्रीमाली, राम हंस मीना , धर्मेंद्र , पवन कुमार, सेवानंद प्रदीप चौधरी , संजीव मालिक, अल्ताफ़ खान, संजय हर्ष, श्रीराम , राजेन्द्र चंदेला,कुलदीप, मोहम्मद आरिफ, अमरनाथ, सुशील, मनोज रावत , सेवानिवृत्त मोहम्मद हसन, लालचंद इनखिया, ओर बहुत से साथी कर्मचारी मौजूद रहे।




 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies