Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय युवा दिवस पर दिया लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियों से बचाव का सन्देश स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों पर हुए योग सेशन

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 


बीकानेर : 12 जनवरी, 2021

राष्ट्रीय युवा दिवस पर दिया लाइफ स्टाइल से जुड़ी बीमारियों से बचाव का सन्देश
स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों पर हुए योग सेशन

बीकानेर, 12 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य भवन सहित सभी हैल्थ एवं वैलनेस सेंटरों में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर युवाओं को लाइफ स्टाइल बीमारियों व अन्य गैर संचारी रोगों से बचाव का सन्देश दिया गया। सभी आयोजन सीमित भागीदारी व कोविड प्रोटोकॉल के साथ किए गए। युवाओं को कोविड टीकाकरण के बारे में भी जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस पर हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर्स पर योगासन व प्राणायाम के आयोजन हुए, जिनमें आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आमजन को विभिन्न गैर संचारी रोगों के लक्षणों और इससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई और जागरूकता संदेश भी दिए गए। इसके साथ-साथ आमजन को हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी बताया गया। जिला स्वास्थ्य भवन सभागार में एनसीडी कार्यक्रम के जिला समन्वयक इन्द्रजीत सिंह ढाका ने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों से नियमित योग व कसरत के साथ नियमित हैल्थ चेकउप करवाने पर जोर दिया।   
    



और सशक्त होगी आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना 
योजना का तीसरा चरण 26 जनवरी से


बीकानेर, 12 जनवरी। सरकारी-निजी अस्पतालों में निःशुल्क और केशलेस ऑपरेशन व भर्ती सेवाओं को लेकर अपनी खास पहचान बना चुकी आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का तीसरा चरण 26 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। नए मानदंडों पर खरे उतरने वाले सरकारी व निजी अस्पताल और बेहतर सेवाएं प्रदान करेंगे। योजना में एम्पेनलमेन्ट और अन्य तैयारियों को लेकर मंगलवार को निदेशालय स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जिलों की तैयारियों का जायजा लिया गया। वीसी में राज्य स्तर से शामिल राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंश एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी आई.ए.एस. काना राम ने सभी जिला प्रभारियों को योजनान्तर्गत अधिकाधिक निजी अस्पतालों को एम्पनेल करने तथा अधिकाधिक आमजन को निःशुल्क व कैशलेस सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि योजना में खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थी और आर्थिक, सामाजिक एवं जाति आधारित जनगणना एसइसीसी सर्वे में चयनित लोग इंपेनल्ड निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती रहकर अपना ईलाज निशुल्क करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो भी निजी अस्पताल योजना से जुड़ना चाहते हैं वो शीघ्रता से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर इंपेनलमेन्ट कर योजना के तीसरे चरण में सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। जिला स्तर से वीसी में डिप्टी सीएमएचओ (स्वा.) डॉ इंदिरा प्रभाकर, डॉ देवेन्द्र अग्रवाल, डॉ सी.एल. सोनी, डीपीएम सुशील कुमार, मालकोश आचार्य व न्यू इंडिया एश्योरेंश कंपनी के प्रतिनिधि अजित शर्मा मौजूद रहे। 
    


जहाँ 16 जनवरी को कोविड वेक्सिनेशन होना है वहां किया जाएगा ड्राई रन 

बीकानेर, 12 जनवरी। कोविड वेक्सिनेशन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए बुधवार 13 जनवरी को फिर से कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राइ रन किया जाएगा। ये ड्राई रन केवल उन्हीं स्थानों पर किया जाएगा जहां 16 जनवरी को वास्तविक कोविड वेक्सिनेशन के उदघाटन सत्र आयोजित होने हैं। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ के लिए सम्बंधित एसडीएम को प्रभारी बनाकर व्यवस्थाएं चाक-चैबंद की गई हैं। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में 16 जनवरी को 12 स्थानों पर वास्तविक कोविड वेक्सिनेशन के उदघाटन सत्र आयोजित होने हैं। इनमे से 5 स्थानों पर पहले ही ड्राई रन हो चुका है इसलिए अब शेष 7 स्थानों पर ड्राई रन किया जाएगा। इनमे मेडिकल कॉलेज, पीबीएम अस्पताल, महाजन, नोखा, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला व निजी संस्थान कोठारी मेडिकल शामिल हैं। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए चिन्हित 7 चिकित्सा संस्थानों में से प्रत्येक पर 20-20 स्वास्थ्य कर्मियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। को-विन सोफ्टवेयर के माध्यम से ही सम्पूर्ण प्रक्रियाएं की जाएंगी।  






 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies