*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐
✍️
🙏 मोहन थानवी 🙏
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।
✍️
राजस्थानी युवा लेखक संघ, बीकानेर
कविया के निधन से राजस्थानी साहित्य जगत को आघात
बीकानेर 13 जनवरी 2021 राजस्थानी साहित्य के वरिष्ठतम विद्वान कवि-आलोचक शक्तिदान कविया के असामयिक निधन पर अपना शोक प्रगट करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा ने कहा कि कविया के निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति तो हुई है, वहीं राजस्थानी की समृद्ध काव्य यात्रा में एक आघात लगा है। जिससे पूरा राजस्थानी जगत शोकमग्न है।
अपनी वेदना प्रगट करते हुए शोधार्थी मदनमोहन व्यास ने कहा कि शक्तिदान कविया द्वारा राजस्थानी को दी गई महत्वपूर्ण सेवाओं को राजस्थानी जगत हमेशा याद करता रहेगा। करूणा क्लब के हरिनारायण आचार्य ने कहा कि उनका निधन राजस्थानी जगत की बड़ी क्षति है।
अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कवि कथाकार कमल रंगा ने कहा कि शक्तिदान कविया बहुआयामी प्रतिभा के धनी तो थे ही वहीं राजस्थानी की संवैधानिक मान्यता एवं दूसरी राजभाषा के सच्चे पेरोकार थे। नई पीढी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
शोक वेदना-संवेदना प्रगट करने वालों में भवानी सिंह, कार्तिक मोदी, संजय शर्मा, आशीष रंगा, विक्रम सिंह, अशोक शर्मा, घनश्याम ओझा, हनुमान छिपां सहित सभी ने शक्तिदान कविया की राजस्थानी मान्यता की पीड़ा को रेखांकित करते हुए कहा कि कविया को सच्ची श्रृद्धांजलि तभी होगी जब आप और जब हम राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता एवं राजभाषा बनवा पाएंगे।
📒 CP MEDIA
🙏 मोहन थानवी 🙏
📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽
0 Comments
यहां व्यक्त कीजिए - खबर आपकी नजर में...